Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डरावनी फिल्म 'एनाबेल' देखते हुए सिनेमाघर में जान से हाथ धो बैठा दर्शक

Advertiesment
हमें फॉलो करें डरावनी फिल्म 'एनाबेल' देखते हुए सिनेमाघर में जान से हाथ धो बैठा दर्शक
डरावनी फिल्म देखना हर किसी के बस की बात नहीं है। यदि आपका दिल कमजोर है या ऐसी फिल्म देख आप डरते हैं तो बेहतर है कि इस तरह की फिल्मों से दूर रहे क्योंकि हाल ही में एक दर्शक डरावनी फिल्म 'एनाबेल' देखते हुए जान से हाथ धो बैठा है। 
 
यह घटना थाईलैंड में घटी है। 'एनाबेल कम्स होम' नामक फिल्म सिनेमाघर में दिखाई जा रही थी और 77 वर्षीय बर्नार्ड चैनिंग की जान फिल्म देखते समय चली गई। 
 
फिल्म खत्म हुई और सिनेमाघर में लाइट्स ऑन हुई तो बर्नार्ड उठे ही नहीं। जब एक महिला ने बर्नार्ड को देखा तो वे घबरा कर चिल्लाने लगी। 
 
फौरन इमरजेंसी सर्विस को बुलाया गया। बर्नार्ड को एंबुलेंस के जरिये अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मृत्यु तो फिल्म देखते समय ही हो गई थी। 
 
यह पता नहीं चला कि बर्नार्ड की मृत्यु फिल्म देखते समय डरने के कारण हुई या वजह कुछ और है। एनाबेल सीरिज की तीसरी फिल्म 28 जून को रिलीज हुई है और इसको दर्शक पसंद कर रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गाने के बोलों को लेकर मुश्किल में हनी सिंह, दर्ज हुआ मुकदमा