Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वारेन परेरा की डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म 'टाइगर 24' भारत में होगी रिलीज, एए फिल्म्स ने लिए डिस्ट्रब्यूशन राइट्स

हमें फॉलो करें वारेन परेरा की डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म 'टाइगर 24' भारत में होगी रिलीज, एए फिल्म्स ने लिए डिस्ट्रब्यूशन राइट्स

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (15:56 IST)
मुंबई की एए फिल्म्स ने वारेन परेरा की फीचर डॉक्यूमेंट्री 'टाइगर 24' के लिए भारत के थिएट्रिकल राइट्स ले लिए हैं। ये फिल्म नार्थ- अमेरिका के सिनेमाघरों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है और अब भारत में सबसे पहले 8 जनवरी, 2023 को जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। 

 
इसके बाद 'टाइगर 24' मुंबई के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। टाइगर 24, कहानी हैं एक ऐसे जंगली बाघ की, जो अपने क्षेत्र में प्रवेश करने वाले पुरुषों को मारता है और बाद में एक आदमखोर घोषित किया जाता है जिसे एक चिड़ियाघर में बंद कर दिया जाता है। 
 
बाघो के आतंक से बचने के लिए कैसे लोग बड़े पैमाने पर सड़को पर उतरते हैं, कैसे सामाजिक उथल-पुथल होते हैं जहा कार्यकर्ताओं का सड़कों पर हंगामा, होर्डिंग के जरिए लड़ाई, उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय तक इंसान और बाघों के बीच की जद्दोजहद और उनके सरंक्षण को लेकर एक बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है।
 
टाइगर 24 ने 2022 वाइल्डस्क्रीन फेस्टिवल में पांडा अवार्ड जीता हैं और 2022 जैक्सन वाइल्ड मीडिया अवार्ड्स में फाइनलिस्ट भी रह चुका हैं। जहां पिछली बार 'माई ऑक्टोपस टीचर' अवार्ड जीत चुका हैं। ये फीचर फिल्म साल 2022 बरबैंक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री में से एक साबित हुई हैं। 
 
परेरा के पिछले काम काफी प्रख्यात रह चुके हैं। उनकी कांन्स गोल्ड लायन काफी सराही जा चुकी हैं और बड़े से बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई है। उनकी प्रोडक्शन कंपनी डब्ल्यू फिल्म्स के अंदर रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड, स्पेक्ट्रम, टिसोट, एनबीए, हाईनोटिक, द वॉल स्ट्रीट जर्नल और डीडीबी और सीएए जैसी एजेंसियां शामिल हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जनवरी में घूमने जा रहे हैं तो ये हैं बेस्ट विंटर ट्रैवलिंग टिप्स