Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जनवरी में घूमने जा रहे हैं तो ये हैं बेस्ट विंटर ट्रैवलिंग टिप्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें masuri hill station

अनिरुद्ध जोशी

, बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (15:26 IST)
बर्फ को देखा या समुद्र की ठंडी लहर को महसूस करना या फिर किसी हिल स्टेशन पर घाटी के नजारें देखना जनवरी की ठंड में बहुत ही अद्भुत होता है, लेकिन इसी के साथ ठंड के साधन रखना भी जरूरी है। यदि आप जनवरी की गुलाबी ठंड में घूमने की इच्छा रखते हैं तो हम आपके लिए लाएं है बहुत ही शानदार जगहों के साथ ही बेस्ट विंटर ट्रेवलिंग टिप्स। जनवरी में ट्रेवल करने के अपना अलग ही आनंद है।
 
बेस्ट विंटर ट्रैवलिंग टिप्स | Best Winter Traveling Tips:
 
1. गर्म कपड़े : सर्दी के हिसाब से आप स्वेटर, जर्किन, कोट, मफरल, टोपा, हैंड ग्लब्स, इनर वियर आदि गर्म कपड़े जरूर रख लें।
 
2. कंबल और शॉल : जितने लोग उतने हल्के फुल्के कंबल और शॉल जरूर रखकर ले जाएं।
 
3. हेल्थ किट : सर्दी के मौसम में बहुत जल्दी सर्दी जुकाम खांसी और बुखार हो सकता है। ऐसे में जरूरी दवाइयां ले जाएं। जरूरी दवाइयों में बुखार, एलर्जी, सर्दी जुकाम, एसिडिटी, सिरदर्द आदि की टैबलेट रख लें। 
 
4. मजबूत जूते : ऐसे जूते पहनें जो मजबूत होने के साथ ही मौसम की मार झलने वाले हों। जिनपर मौसम का कोई असर न होता है। पहाड़ पर चढ़ने लायक और पैरों को कांटों से बचाने वाले अच्छी ग्रीप से जूते रखें।
 
5. कैश जरूर रखें : ट्रिप के लिए तय बजट से कुछ ऊपर ही रुपए कार्ड में रखें, क्योंकि आपातकालीन स्थिति बताकर नहीं आती है। इमरजेंसी के लिए कैश जरूर रखें।
 
6. सनस्क्रीन क्रीम : यह जीतना गर्मी में जरूरी है उतना ही सर्दियो में भी।
 
7. स्मार्ट वॉच : यह भी बहुत काम की है।
 
8. ड्राई फूड : यह आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही भोजन की कमी के दौरान काम आते हैं। 
 
9. माचिस : यह आग जलाकर ताप सेंकने के काम आ सकती है। 
 
10. अन्य वस्तुएं : पोर्टेबल चार्जर, दो मोबाइल रखें, फेस कवर, सनग्लास एण्ड हैट, रिचार्जेबल टॉर्च, पानी की बोतल आदि।
webdunia
बेस्ट विंटर डेस्टिनेशन | Best winter destination:
 
1. जैसलमेर : राजस्थान में जैसलमेर और बाड़मेर का दौरा करना चाहिए। जैसलमेर स्वर्ण नगरी के रूप में विख्यात है।
 
2. गोवा : अगस्त से मार्च माह के बीच गोवा में बहुत ही शानदार माहौल रहता है। जनवरी में यहां पर नए वर्ष को मनाने के लिए लोग एकत्रित होते हैं।
 
3. लक्ष्यद्वीप : यदि आप सर्दी में टापू का मजा लेना चाहते हैं तो भारत में लक्ष्यद्वीप के अलावा भी कई स्थान है। जैसे अंदमान निकोबार, दमण दीप, पुडुचेरी आदि।
 
4. मसूरी : ठंड में आप ठंडी जगह घूमने का मजा लेना चाहते हैं तो उत्तराखंड के मसूरी हिल स्टेशन जाएं। मसूरी के पास ही चंबा को देखना न भूलें।
 
5. मुन्नार : केरल के इस हिल स्टेशन की पहचान है यहां के विस्तृत भू-भाग में फैली चाय की खेती, औपनिवेशिक बंगले, छोटी नदियां, झरनें और ठंडे मौसम।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक्टर सिद्धार्थ ने एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- माता-पिता को 20 मिनट परेशान किया...