Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संजीदा शेख के तलाक पर दिए बयान पर एक्स हसबैंड आमिर अली का रिएक्शन, बोले- मेरी क्लास ऐसी नहीं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें संजीदा शेख के तलाक पर दिए बयान पर एक्स हसबैंड आमिर अली का रिएक्शन, बोले- मेरी क्लास ऐसी नहीं...

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 5 जून 2024 (15:57 IST)
Aamir Ali on Sanjeeda Sheikh statement: एक्ट्रेस संजीदा शेख इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' को लेकर सुर्खियों में हैं। सीरीज में उनके काम की काफी सराहना हो रही है। इसी बीच संजीदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं। 
 
संजीदा शेख ने साल 2012 में एक्टर आमिर अली संग शादी रचाई थी। 2018 में संजीदा सरोगेसी के जरिए एक बेटी की मां बनी थीं। 2022 में कपल ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान संजीदा ने कहा तलाक के बाद खुद को खुशनसीब महसूस कर रही हैं। 
 
संजीदा ने कहा कि हौसला तोड़ने और नीचा दिखाने वाले पार्टनर से दूरी बनाए रखना बेहतर है। इसके बाद चर्चा होने लगी कि एक्ट्रेस ने यह बयान अपने पूर्व पति आमिर अली केलिए दिया है। अब इस पर आमिर अली का भी रिएक्शन आया है। 
 
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में आमिर अली ने कहा, मेरी क्लास ऐसी नहीं है कि मैं किसी को नीचा‍ दिखाऊं। हम दोनों एक-दूसरे के बारे में जो कुछ भी कहते हैं, वह हमारे बारे में नहीं होता। हम करीब पांच साल से साथ नहीं हैं। मुझे लगता है कि अलग होने के 5 सालों के दौरान वह भी कुछ ऐसा ही अनुभव कर चुकी होंगी।
 
आमिर अली ने खुलासा किया क तलाक के बाद वह बहुत बुरे दौर से गुजरे थे। उन्होंने कहा, हमारी कहानी अब पुरानी हो चुकी है, जो खत्म भी हो चुकी है। मुझे पता है कि अलग होने के मुश्किल दौर में मैं किन परिस्थितियों से गुजरा हूं, लेकिन मैंने पब्लिकली कभी गलत बातें नहीं कहीं, क्योंकि ये मेरी आदत नहीं है। मैंने कभी किसी को नीचा नहीं दिखाया और न ही कभी दिखाऊंगा, खासकर जिनके साथ मेरा रिश्ता रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शरवरी वाघ ने बढ़ाई फैंस के दिल की धड़कन, रेड ड्रेस में दिखाया अपना सुपर बोल्ड लुक