Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एकबार फिर गजनी जैसा धमाका करने की तैयारी में आमिर खान, बॉडी बनाने पहुंचे न्यूयॉर्क

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान न्यूयॉर्क में मशहूर फिटनेस गुरु जैफ केवेलियर से ट्रेनिंग ले रहे हैं

हमें फॉलो करें एकबार फिर गजनी जैसा धमाका करने की तैयारी में आमिर खान, बॉडी बनाने पहुंचे न्यूयॉर्क
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने साल 2008 में अपनी फिल्म गजनी में 8 पैक एब्स बनाकर सभी को हैरान कर दिया था। आमिर की बॉडी और एक्शन पैक गजनी की इतनी चर्चा थी कि ये फिल्म बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ फिल्म साबित हुई थी। आमिर अपनी फिल्मों में अपने किरदार को जीवंत करने के लिए अपनी बॉडी के साथ नए-नए प्रयोग करते हैं।

आमिर खान फिल्म दंगल के लिए हरियाणा के पहलवान बने और काफी वजन बढ़ाया। महावीर फोगाट के किरदार को निभाने के लिए उन्होंने पहले 27 किलो वजन बढ़ाया और 95 किलो के हो गए। इसके महज छह महीनों में आमिर ने 25 किलो वजन घटा लिया था। आमिर ने फिल्म धूम 3 और पीके के लिए भी अपने आपको ट्रांसफॉर्म किया है लेकिन दंगल और गजनी के लिए उनका ट्रांसफॉर्मेंशन का स्तर एक सुपरमॉडल या सुपर एथलीट सरीखा था। 
 
अब आमिर खान एक बार फिर अपने आपको खतरनाक स्तर पर ट्रांसफॉर्म करने निकले है। वह न्यूयॉर्क में मशहूर फिटनेस गुरु जैफ केवेलियर से मिले और उनके साथ एक्सरसाइज भी की। फिटनेस ट्रेनर जैफ ने आमिर खान का एक वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया है। जैफ ने इससे पहले आमिर के दंगल ट्रांसफॉर्मेंशन पर भी वीडियो बनाई थी जब लोगों ने आमिर के इस ट्रांसफॉर्मेंशन को नैचुरल नहीं बताया था।
 
आमिर किस फिल्म के लिए अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं इस पर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि वह एक बार फिर इस फिल्म के साथ फिटनेस के नए आयाम गढ़ते नजर आएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म बदला के लिए अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान के साथ किया वीडियो शूट