Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पटना के लिट्टी चोखा का स्वाद आज तक नहीं भूले आमिर खान, अक्षरा सिंह से कही यह बात

हमें फॉलो करें पटना के लिट्टी चोखा का स्वाद आज तक नहीं भूले आमिर खान, अक्षरा सिंह से कही यह बात
, शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (17:13 IST)
बॉलीवुड के‍ मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जो भी करते हैं वह खबर बन जाती हैं। फिर चाहे बात उनकी फिल्मों की हो या उसके प्रमोशन्स की या उनके इंटरेस्ट्स की हो या फिर उनके फूड फॉर लव की ही क्यों ना हो, आमिर की हर चीज सालों साल तक छाई रहती हैं और उनके फैंस और एडमायर्स के दिलों में बस जाती है। 

 
ऐसा ही एक किस्सा बिहार के पटना में हुआ था, जहां सालों पहले आमिर खान ने लिट्टी चोखा का स्वाद चखा था और जिसके बाद से आज तक वहां के हर स्टॉल पर उनके उस मोमंट की झलक दिख जाती हैं। ऐसे में आमिर खान ने इससे जुड़ा अपना अनुभव अक्षरा सिंह के साथ शेयर किया, जो भोजपुरी इंडस्ट्री की काफी बड़ी स्टार हैं। 
 
हाल में जब आमिर खान से मुलाकात के दौरान अक्षरा सिंह ने उनसे लिट्टी चोखा मोमंट को लेकर बात किया तो, इस पर जवाब देते हुए आमिर ने कहा, मुझे लिट्टी चोखा हमेशा से खाना था। मुझे लिट्टी चोखा, गुजराती फू़ड, पानी पुरी जैसी चीजें मेरी फेवरेट क्‍विजीन्‌स है और मैं पटना का लिट्टी चोखा हमेशा से खाना चाहता था, जब मैनें वो खाया मुझे वो बहुत ज्यादा पसंद आया और हां मुझे पता है कि उसके बाद पटना में काफी सारे स्टॉल्स पर मेरी फोटो थी, बहुत अच्छा लगता है मुझे ये देखकर। पटना अगर आप जाए तो वहां का लिट्टी चोखा बिल्कुल मिस न करें।
 
फूड लवर आमिर खान की जुबां पर आज भी पटना में खाए लिट्टी चोखा का स्वाद जिंदा है और इसलिए वो चाहते हैं कि उनके फैंस भी इस स्वाद को जरूर चखें। फिलहाल आमिर खान को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड उनके फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बेसब्री से इंतजार है। 
 
आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी हैं। ये फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक है जो 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किच्चा सुदीप की 'विक्रांत रोणा' को दुनिया भर में मिली जबरदस्त ओपनिंग, किया इतने करोड़ का कलेक्शन