Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

1 साल बाद फिर मचेगा धमाका! आमिर खान और राजकुमार हिरानी की जोड़ी ला रही नई फिल्म, 2026 में फ्लोर पर जाएगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Aamir Khan Hirani new movie
, बुधवार, 14 मई 2025 (19:28 IST)
करीब एक दशक बाद, फिल्म 'पीके' में धमाल मचाने वाली यह जोड़ी अब एक नई फिल्म को लेकर उभर रही है, जो 2026 में शूटिंग फ्लोर पर जा सकती है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का फिलहाल कोई टाइटल तय नहीं हुआ है, लेकिन इसके विषय और ट्रीटमेंट को लेकर हिरानी और आमिर खान के बीच गहन चर्चा हो चुकी है।
 
सूत्रों की मानें तो राजकुमार हिरानी कई विषयों पर विचार कर रहे थे और अंत में उन्होंने एक खास आइडिया को फाइनल कर लिया। यह एक स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म होगी, जिसमें हास्य और प्रेरणा का मेल होगा, ठीक उसी तरह जैसे ‘मुन्ना भाई MBBS’ या ‘3 इडियट्स’ में दिखा था। आमिर खान को भी यह कॉन्सेप्ट बेहद पसंद आया है और उन्होंने मौखिक रूप से इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है।
 
राजकुमार हिरानी की यह अगली डायरेक्टोरियल फिल्म होगी, जो ‘डंकी’ के बाद आएगी। हालांकि, इस फिल्म पर पूरी तरह काम तब शुरू होगा जब आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को रिलीज़ हो जाएगी।
 
हिरानी की अन्य योजनाएं फिलहाल रुकीं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिरानी रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ भी अलग-अलग प्रोजेक्ट्स को लेकर बातचीत कर रहे थे, लेकिन डेट्स की उलझनों के चलते उन फिल्मों को अभी के लिए टाल दिया गया है। दोनों आइडिया फिलहाल रिज़र्व रखे गए हैं और निकट भविष्य में उस पर काम शुरू किया जाएगा।
 
पहले भी बना चुके हैं मास्टरपीस
आमिर और हिरानी ने पहले '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी फिल्में दी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहीं। जहां '3 इडियट्स' युवाओं की सोच बदलने वाली फिल्म बनी, वहीं 'पीके' ने धार्मिक कट्टरता पर करारा प्रहार किया। ऐसे में दर्शकों को एक बार फिर इस जोड़ी से नई उम्मीदें हैं।
 
अब देखना दिलचस्प होगा कि यह नई फिल्म किस तरह दर्शकों के दिलों पर छा पाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्वेता तिवारी खुद पर खर्च नहीं करतीं पैसे, बेटी पलक ने गिफ्ट किया था पहला ब्रांडेड हैंडबैग