Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मिथुन चक्रतर्वी के बेटे नमाशी ने बॉलीवुड को बताया फेक, बोले- आज टैलेंट नहीं, सरनेम देखते हैं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mithun Chakraborty Career

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 14 मई 2025 (17:24 IST)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का इंडस्ट्री में लंबा दौर रहा है। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई कीर्तिमान स्थापित किए। उन्होंने अपने करियर में नाम, पैसा और शोहरत सबकुछ कमाया। लेकिन मिथुन के बच्चे बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 
 
वहीं अब मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे नमाशी ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री को फेक बताया है। उन्होंने आउटसाइडर्स को मौका ना देने के लिए मेकर्स की आलोचना भी की और पक्षपात का आरोप लगाया। 
 
कमलक्ष शेट्टी के साथ 'हूज ऑन एयर' से बातचीत करते हुए नमाशी चक्रतर्वी ने अपने पिता मिथुन को लेकर कहा, वो बॉलीवुड की अन्य हस्तियों की तरह नहीं हैं। बॉलीवुड के लोग बहुत नकली होते हैं, मेरे पिता एक बहुत बड़ा अपवाद हैं। उन्होंने अपने दम पर लोगों के बीच में जगह बनाई और सुपरस्टार बने। 
 
नमाशी ने कहा, जब 90 के दशक के मध्य में उनका करियर ढलान पर था, तब उन्होंने 100 कम बजट की फिल्मों में काम किया था। वो ऊटी में ही रहते थे और वहीं पर शूटिंग करते थे। लोग उस वक्त उन्हें बी-ग्रेड एक्टर कहते थे। लेकिन उन्होंने अपनी खुद की इंडस्ट्री बनाई, लेकिन मीडिया ने कभी उसका समर्थन नहीं किया, उनके अपने फेवरेट हैं।
 
बॉलीवुड में इनसाइडर बनाम आउटसाइडर पर बात करते हुए नमाशी ने कहा, बॉलीवुड आउटसाइडर्स को काम देना भूल गया है। आज ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसे जानते हैं, आपका बैकग्राउंड, आपका सरनेम और आपके कनेक्शन क्या है। पहले के दिनों में जिस किसी के भी पास टैलेंट होता था, वो इंडस्ट्री में सफल हो सकता था। आज अगर मिथुन चक्रवर्ती बंगाल से आते हैं तो मुझे नहीं लगता कि बॉलीवुड उन्हें लॉन्च करने या मौका देने के लिए एक्साइटेड होता। हम टैलेंट नहीं देखते हैं, हम सरनेम देखते हैं।
 
उन्होंने कहा, इंडस्ट्री के लोगों ने बाहर से आने वाले टैलेंट को चांस देना बंद सा कर दिया है। यही कारण है कि आज इंडस्ट्री में कोई सुपरस्टार पैदा नहीं हो रहा है, जिसके साथ दर्शक जुड़ाव महसूस करते हो। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मालिक और तेहरान के साथ 2025 में अपने करियर की पहली हिट देने के लिए तैयार हैं मानुषी छिल्लर!