Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या आमिर खान ने आटे के पैकेट में छुपाकर बंटवाए 15-15 हजार रुपए? एक्टर ने खोला राज

हमें फॉलो करें क्या आमिर खान ने आटे के पैकेट में छुपाकर बंटवाए 15-15 हजार रुपए? एक्टर ने खोला राज
, सोमवार, 4 मई 2020 (11:34 IST)
कोरोना वायरस संकट के बीच बॉलीवुड सेलिब्रिटीज गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वे दिल खोलकर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि आमिर खान ने गरीबों को ट्रक भरकर आटे के 1-1 किलो के पैकेट भेजे, जिसके अंदर 15 हजार रुपए रखे हुए थे। 

 
सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने इस पोस्ट को शेयर किया है। ट्विटर पर एक टिकटॉक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें बताया गया कि कुछ लोगों ने पैकेट लेने से मना कर दिया था, लेकिन जिन्होंने लिया उन्हें 15 हजार रुपए कैश मिले। यह जरूरतमंदों की मदद करने का अनोखा तरीका है। 
हालांकि इस बात को लेकर उस समय कोई भी पुष्टि नहीं की गई थी कि ये पैकेट आमिर खान ने भेजे हैं। अब खुद आमिर खान ने इस बात को लेकर ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने इस खबर की हकीकत बताई है। 
 
आमिर खान से सोमवार को ट्वीट किया, दोस्तों, मैं गेहूं की बोरियों में पैसा डालने वाला व्यक्ति नहीं हूं। इसकी या तो पूरी तरह से एक नकली कहानी है, या रॉबिनहुड खुद को सामने नहीं लाना चाहता है। सुरक्षित रहें।'
 
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया गया कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने गरीबों की अनोखे ढंग से मदद की है। आमिर खान ने लोगों को आटे के पैकेट में छुपाकर 15-15 हजार रुपए कैश में भेजे हैं। टिकटॉक वीडियो में दावा किया गया कि 23 अप्रैल को दिल्ली के एक इलाके में ट्रक भरकर आटे के एक-एक किलो के पैकेट भेजे गए और वहां के जरूरतमंद लोगों को आटा बांटा गया। 
 
webdunia
हर एक पैकेज में 15000 रुपए कैश छुपे हुए थे, जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी। जानबूझकर 1 किलो का ही पैकेट तैयार किया गया, ताकि जो असल जरूरतमंद लोग हैं उनतक की राहत पहुंचे। वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि कई ने पैकेट लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि एक किलो से उनका कुछ नहीं होने वाला, लेकिन जिन्होंने 1 किलो का आटे का पैकेज लिया और उसे खोला उनकी आंखे फटी की फटी रह गई। 
 
बता दें, आमिर खान ने भी बिना किसी को बताए पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ फंड समेत कई संस्थाओं को डोनेशन दिया है। आमिर का मानना है कि ये बेहद निजी चीज है, किसी की कितनी मदद की गई इसे पब्लिक में नहीं बताना चाहते।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉकडाउन में इलियाना डिक्रूज ने खुद काटे अपने बाल, तस्वीर वायरल