आमिर खान की आने वाली फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में आमिर ने संगीतकार शक्तिकुमार की भूमिका निभाई है। कहा जा रहा है कि यह किरदार बॉलीवुड इंडस्ट्री के संगीतकार-गायक अनु मलिक से प्रभावित है। और तो और फिल्म के टीज़र और ट्रेलर में भी आमिर खान की शैली अनु मलिक के जीवन से मेल खाती दिख रही है।
आमिर से जब इस बारे में पुछा गया तो आमिर ने हंसते हुए जवाब दिया कि फिल्म में शक्ति कुमार का किरदार हमारी इंडस्ट्री के 5 संगीतकारों को मिलाकर बना है। फिल्म देखें और मुझे बताएं कि यह किरदार आपको किस पर आधारित लगा। आमिर ने जवाब तो बहुत सोच-समझ कर दिया है, लेकिन उन्होंने किरदार का अनु मलिक जैसा ना होने के लिए मना भी नहीं किया है।
इसके पहले यह भी खबर थी कि आमिर का शक्ति कुमार वाला किरदार 90 के दशक के संगीतकार नदीम सैफी पर आधारित है। शक्ति कुमार वास्तव में अनु मलिक से मिलता है या नदीम सैफी से, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
आमिर खान प्रोडक्शंस, ज़ी स्टूडियोज, और आकाश चावला द्वारा निर्मित इस फिल्म को अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित और लिखा गया है। इसमें आमिर खान के अलावा मुख्य किरदार के रूप में ज़ायरा वसीम भी हैं। सीक्रेट सुपरस्टार 19 अक्टोबर को रिलीज़ होने वाली है।