Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आमिर खान की सितारे ज़मीन पर इस तारीख से देख सकेंगे YouTube पर, हर घर बनेगा जनता का थिएटर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sitaare Zameen Par YouTube release

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (16:27 IST)
आमिर खान ने भारतीय सिनेमा की दुनिया में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। उनकी नई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ अब 1 अगस्त 2025 से सिनेमाघरों के बाद सीधे YouTube Movies-On-Demand पर रिलीज़ होगी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई फिल्म थिएटर रिलीज के तुरंत बाद केवल यूट्यूब जैसे ओपन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। भारत में दर्शक इसे मात्र 100 रुपये में रेंट कर सकेंगे, जबकि अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया जैसे 38 देशों में यह लोकल प्राइसिंग के साथ उपलब्ध होगी।
 
यह फिल्म 2007 की हिट 'तारे ज़मीन पर' की स्पिरिचुअल सक्सेसर मानी जा रही है, जिसमें आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा और 10 इंटेलेक्चुअली डिसेबल्ड कलाकार भी हैं। रिलीज़ से पहले ही इस फिल्म ने दुनियाभर में 250 करोड़ की कमाई कर ली है। लेकिन अब आमिर का सपना है – हर स्क्रीन बने थिएटर और हर व्यक्ति दर्शक।
 
आमिर खान ने कहा, "15 साल से मैं यह कोशिश कर रहा था कि फिल्में उन लोगों तक भी पहुंचें जो थिएटर नहीं जा सकते। यूट्यूब, इंटरनेट और UPI जैसे सिस्टम के साथ अब यह संभव हो पाया है। अगर ये तरीका कामयाब होता है, तो दुनिया में सिनेमा का चेहरा बदल जाएगा।"
 
फिल्म को सबटाइटल्स और डबिंग के साथ कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा ताकि दुनियाभर के दर्शक इसे अपने हिसाब से देख सकें। यूट्यूब इंडिया की कंट्री डायरेक्टर गुंजन सोनी ने कहा, “यह सिर्फ एक फिल्म रिलीज नहीं, बल्कि यूट्यूब भारतीय सिनेमा के लिए वैश्विक रेड कारपेट बिछा रहा है।”
 
आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म के बाद, आमिर खान लाहौर 1947 और एक दिन जैसी अन्य फिल्मों पर भी काम कर रहे हैं। YouTube अब न सिर्फ ट्रेलर और गानों के लिए, बल्कि फुल-फ्लेज्ड मूवी रिलीज़ के लिए भी बॉलीवुड का पसंदीदा डिजिटल मंच बनता जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नसीरुद्दीन शाह बनेंगे 'मेड इन इंडिया- ए टाइटन स्टोरी' सीरिज में जेआरडी टाटा