Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आमिर खान के घर क्यों पहुंचे थे 25 आईपीएस ऑफिसर? वजह आई सामने

Advertiesment
हमें फॉलो करें Aamir Khan

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 28 जुलाई 2025 (14:45 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो में आमिर के बांद्रा स्थित घर से पुलिस की गाड़ियां बाहर निकलती दिख रही था। बताया जा रहा था कि करीबन 25 आईपीएस अधिकारी आमिर खान के घर पहुंचे थे। दावा किया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारियों की टीम आमिर खान से मिलने पहुंची थी। 
 
 
हालांकि आमिर या उनकी टीम की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन अब आमिर खान के घर आईपीएस अधिकारियों के आने की असली वजह अब सामने आ गई है। आमिर की टीम के एक सदस्य ने बताया, इस बैच के आईपीएस ट्रेनी उनसे मिलना चाहते थे, इसलिए आमिर खान ने उन्हें अपने घर बुलाया और मिलकर बातचीत की।
 
webdunia
वायरल वीडियो में लग्ज़री बस में बैठे कई आईपीएस अधिकारी आमिर खान की बिल्डिंग में जाते दिखे थे। इसके बाद तरह-तरह की बातें फैलने लगीं — जैसे कि आमिर कोई ऐसा प्रोजेक्ट बना रहे हैं जिसमें सुरक्षा की ज़रूरत है। ये मुलाकात उस समय हुई जब उनकी लग्ज़री कारों से जुड़ी कुछ खबरें भी चल रही थीं, जिससे उनकी टीम थोड़ी परेशान थी। 
 
वैसे आमिर खान पिछले कई सालों से अलग-अलग बैच के आईपीएस ट्रेनीज़ से मिलते रहे हैं। खासकर उनकी फिल्म सरफ़रोश के बाद, बहुत से आईपीएस अफसर उनसे मिलने की इच्छा जताते हैं।
 
हाल ही में आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर रिलीज़ हुई, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। वो इन दिनों फिल्म की खास स्क्रीनिंग करवा रहे हैं और जल्द ही आमिर खान प्रोडक्शंस के आने वाले प्लान्स को लेकर एक बड़ा ऐलान भी करने वाले हैं।
 
एक्टिंग के मामले में आमिर खान के पास कुली है, जिसमें वो रजनीकांत के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा, वो एक और फिल्म में भी काम करेंगे, जिसे लोकेश कनगराज द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉर्डर 2 में हुई मेधा राणा की एंट्री, वरुण धवन के अपोजिट आएंगी नजर