Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आमिर खान की सितारे जमीन पर का पहला गाना गुड फॉर नथिंग इस दिन होगा रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Aamir Khan

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 21 मई 2025 (14:47 IST)
आमिर खान की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर एक्साइटमेंट अब अपने पीक पर है। 2007 की क्लासिक तारे ज़मीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही ये फिल्म रिलीज के करीब आते ही जबरदस्त चर्चा में है। ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही हर जगह बस इसी फिल्म की बातें हो रही हैं, लोग बेसब्री से एक और इमोशनल जर्नी पर निकलने को तैयार हैं।
 
एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहा है फिल्म में नजर आने वाले 10 नए चेहरे, ये यंग डेब्यूटेंट्स पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। सितारे जमीन पर एक इमोशनल और इंस्पायरिंग जर्नी का वादा करती है। इस बढ़ती चर्चा के बीच सूत्रों के मुताबिक मेकर्स अब फिल्म का पहला गाना रिलीज करने वाले हैं, जिससे क्रेज़ और भी ज्यादा बढ़ गया है।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया, सितारे जमीन पर का पहला गाना 'गुड फॉर नथिंग' 22 मई को रिलीज़ होने जा रहा है। इसे शंकर महादेवन और अमिताभ भट्टाचार्य ने गाया है, जिसमें नील मुखर्जी ने गिटार और शेल्डन डी'सिल्वा ने बेस बजाया है।” गाने को लेकर म्यूज़िक लवर्स में अभी से जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है।
 
सितारे ज़मीन पर का ट्रेलर एक इमोशनल रिडेम्पशन स्टोरी की झलक दिखाता है। कहानी एक पूर्व बास्केटबॉल कोच की है, जो कानूनी मुसीबतों में फंसने के बाद कोर्ट के आदेश पर ऐसे बच्चों की टीम को ट्रेन करता है जिन्हें समाज 'मिसफिट्स' मानता है। ये जर्नी इमोशन्स, ह्यूमर, ग्रोथ और सेकंड चांसेज़ से भरी हुई है।
 
आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे ज़मीन पर' में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।
 
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सितारे जमीन पर के एक और सितारे आशीष पेंढसे से मेकर्स ने कराया इंट्रोड्यूस, किशोर कुमार से है खास कनेक्शन