Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

60 साल के आमिर खान का दिल फिर मचला, 6 साल के बच्चे की मां से हुआ प्यार, जानें कौन हैं गौरी स्प्रैट

Advertiesment
हमें फॉलो करें 60 साल के आमिर खान का दिल फिर मचला, 6 साल के बच्चे की मां से हुआ प्यार, जानें कौन हैं गौरी स्प्रैट

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 15 मार्च 2025 (15:29 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। 60 साल के आमिर खान दो बार शादी रचा चुके हैं। हालांकि दोनों पत्नियों से ही उनका तलाक हो गया है। आमिर ने पहली शादी रीना दत्त संग 1986 में रचाई थी। 2002 में दोनों का तलाक हो गया था। 
 
इसके बाद आमिर खान ने किरण राव संग दूसरी शादी रचाई। किरण और आमिर का भी 2021 में तलाक हो गया। अब आमिर खान को एक बार फिर प्यार हो गया है। आमिर खान ने हाल ही अपने 60वें बर्थडे पर खुलासा किया कि वह गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। 
 
आमिर खान और गौरी स्प्रैट एक दूसरे को डेढ़ साल से डेट कर रहे हैं। दोनों एक दूसरे को पिछले 25 सालों से जानते है। आमिर ने बर्थडे पर मीडिया के लिए एक छोटा सा जश्न रखा था, जिसमें सभी को गौरी से मिलवाया। आमिर ने बताया है कि मीडिया से पहले उन्होंने गौरी की मुलाकात अपने दोस्तों सलमान और शाहरुख खान से करवाई थी। 
 
आमिर खान ने कहा, मैं ऐसे इंसान की तलाश में था, जिनके साथ शांति महसूस कर सकूं। जो मुझे सुकून दे और वो मुझे मिल गई। मुझे नहीं पता कि 60 साल की उम्र में शादी मुझे शोभा देती है कि नहीं। मेरे बच्चे बहुत खुश हैं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी पूर्व पत्नियों के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं।
 
आमिर खान ने बताया कि गौरी के लिए उनका स्टारडम मायने नहीं रखता। यहां तक कि आमिर के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले गौरी ने उनकी महज लगान और दंगल फिल्में ही देखी हैं। वो बॉलीवुड की दुनिया को समझने की कोशिश कर रही हैं।
 
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गौरी संग अपना रिश्ता ऑफिशियल करने की वजह बताते हुए आमिर ने कहा, हम दोनों अब कमिटेड है। मेरे पास अब छुपाने के लिए कुछ नहीं होगा। अगर मैं गौरी संग कॉफी डेट पर जाऊंगा तो आप लोग भी हमें ज्वॉअन कर सकेंगे। 
 
वहीं गौरी स्पैट ने बताया कि आमिर की फैमिली ने उनका कैसे स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आमिर की फैमिली ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया। वो लोग उनके साथ गर्मजोशी से पेश आए। 
 
कौन हैं गौरी स्प्रैट 
गौरी स्प्रैट बैंगलोर की रहने वाली है। वह एंग्लो-इंडियन हैं। उनकी मां पंजाबी-इरीश और पिता तमिल-ब्रिटिशयन है। गौरी के दादा फ्रीडम फाइटर रह चुके हैं। गौरी ने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में एफडीए किया है। वह एक आंत्रप्रन्योर हैं जो हेयरड्रेसिंग बिजनेस चलाती हैं। 
 
गौरी स्प्रैट की भी पहले एक शादी हो चुकी हैं। उनका 6 साल का एक बेटा भी हैं। वह फिलहाल आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

21 की उम्र में बिन ब्याही मां बनीं श्रीलीला: साउथ की ग्लैमरस एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन संग अफेयर से चर्चा में