Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस वजह से परिवार के साथ काम करने से डरते हैं अभय देओल

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस वजह से परिवार के साथ काम करने से डरते हैं अभय देओल

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 15 मार्च 2025 (11:37 IST)
बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर अभय देओल 15 मार्च को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अभय ने साल 2005 में इम्तियाज अली की फिल्म 'सोचा न था' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। अभय ने खुलासा किया था कि वह एक्टर नहीं बनना चाहते थे। इससे अलग उनके दिमाग में तीन और प्रोफेशन थे। इसमें पेंटिंग, फिलॉसफी और पत्रकारिका शामिल थे।
 
हालांकि बाद में अभय ने एक्टिंग की ओर रुख कर लिया। अभय देओल एक फिल्मी परिवार से तालुक रखते हैं। अभय देओल, धर्मेंद्र की फैमिली से हैं लेकिन उन्होंने अभी तक अपने अंकल धर्मेंद्र या कजन सनी देओल और बॉबी देओल के साथ काम नहीं किया है। हालांकि वह अपने अपने भतीजे करण देओल के साथ फिल्म 'वेल्ले' में नजर आ चुके हैं। 
 
webdunia
अभय ने एक इंटरव्यू के दौरान फैमिली मेंबर संग काम नहीं करने की वजह भी बताई थी। अभय देओल का कहना था कि उनकी फिल्मों की दुनिया अपने परिवार से बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा था, मुझे अपने परिवार के साथ काम करने में डर लगता है। मेरे दिमाग में हमेशा यही सोच रहती है कि मैं अपने ताया और भाइयों के सामने कुछ और हो ही नहीं सकता हूं। 
 
अभय ने कहा था, उनके सामने कोई भी किरदार निभाना मुश्किल होगा। करण के साथ काम करना अलग था। वह मुझसे छोटा है और मेरा भतीजा है। मैंने उसे बड़ा होते हुए देखा है। मेरे बड़ों के साथ काम करने के बजाय उसके साथ काम करने में बहुत फ्रीडम है। 
 
webdunia
उन्होंने कहा था, जैसा कि मैंने कहा, मेरे बड़ों के सामने किसी और किरदार में आना बहुत कठिन काम है। हालांकि यह बात है कि मैं कभी मना भी नहीं कर सकता। यदि कुछ बढ़िया मौका आता है तो जाहिर तौर पर मैं काम करूंगा। मेरी फिल्मों की दुनिया बिल्कुल अलग है। इसलिए यह कठिन है कि हम लोग कभी साथ में काम कर सकें।
 
बता दें कि अभय देओल धर्मेंद्र ‍के दिवंगत छोटे भाई अजीत देओल के बेटे हैं। अभय के पिता अजीत देओल भी बॉलीवुड में सक्रिय रहे हैं। वह अभिनेता के साथ लेखक, डायरेक्टर और फ्रोड्यूसर भी रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आलिया भट्ट ने 6 साल की उम्र में किया था बॉलीवुड डेब्यू, जानिए कितने करोड़ की हैं मालकिन