देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। फिल्म इंडस्ट्री में भी होली की रौनक देखने को मिल रही है। हर कोई होली के रंग में रंगा नजर आ रहा है। लेकिन कुछ ऐसे स्टार्स भी है जो होली के त्योहार से कोसों दूर रहते हैं। फिल्ममेकर करण जौहर भी इन्हीं में से एक हैं।
हालांकि जब करण जौहर छोटे थे तब परिवार और दोस्तों के साथ खूब होली खेलते थे, लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उन्होंने होली खेलना ही बंद कर दिया। दरअसल इसका खुलासा करण जौहर ने खुद किया था। करण ने बताया था वे होली के त्योहार पर क्यों रंगों से खेलना पसंद नहीं करते हैं।
स्टार प्लस के रियलिटी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में उन्होंने बताया था, वे होली खेलना पसंद नहीं करते और उन्हें रंगों से डर भी लगता है और इसका जिम्मेदार वे अभिषेक बच्चन को मानते हैं।
करण ने कहा था, मुझे अच्छी तरह याद है कि मैं 10 साल की उम्र में अमित जी के घर पर होली खेलने गया था। मैंने उन्हें बताया कि मुझे होली पसंद नहीं है। तभी अभिषेक बच्चन अपने कमरे से बाहर आए, उन्होंने करण को उठाया और रंग भरे पानी के पूल में फेंक दिया। इस घटना से करण बुरी तरह डर गए और इसके बाद उन्होंने आज तक होली नहीं खेली।
एक अन्य घटना बताते हुए करण ने कहा था कि जब मैं छह या सात साल का था तो होली पर मेरी कॉलोनी के बच्चे मेरे ऊपर सिल्वर रंग डालने के लिए मेरे पीछे भाग रहे थे। खुद को बचाने की कोशिश करते हुए मैं गिर गया और मुझे चोट लग गई। इसके बाद उन बच्चों से मेरी लड़ाई हो गई। इसके बाद से मुझे होली नहीं पसंद आती थी।