Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 25 April 2025
webdunia

सोनी सब के कलाकार कुछ यूं मनाएंगे होली का त्योहार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sony Sab

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 12 मार्च 2025 (17:58 IST)
होली का त्योहार अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। सोनी सब के लोकप्रिय कलाकार आदित्य रेडिज, प्रियंका सिंह, कृष्णा भारद्वाज, आरव चौधरी और नवीन पंडिता ने होली से जुड़े अपने पसंदीदा पलों को साझा किया और बताया कि इस त्योहार को उनके लिए क्या खास बनाता है।
 
webdunia
तेनाली रामा में मुख्य भूमिका निभा रहे कृष्णा भारद्वाज ने कहा, होली और गुजिया का साथ कभी नहीं टूट सकता। मुझे याद है, एक बार मैंने घर पर गुजिया बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वे समोसे जैसी बन गईं। आज भी मेरी मां इस बात को लेकर मुझे चिढ़ाती हैं। सेट पर हम अक्सर अपनी पसंदीदा होली डिशेज़ की बातें करते हैं, और मेरे लिए गरमा-गरम पकौड़ों के साथ ठंडाई से बेहतर कुछ नहीं।
 
webdunia
तेनाली रामा में कृष्णदेवराय की भूमिका निभा रहे आदित्य रेडिज ने कहा, होली ने मुझे सालों से खूबसूरत यादें दी हैं। कभी परिवार के साथ, कभी दोस्तों के साथ, और अब मेरे बेटे के साथ सबसे खास पल। इस बार जब चारों तरफ रंगों की बौछार होगी, तो मेरी रसोई भी स्वादिष्ट पकवानों की खुशबू से भर जाएगी क्योंकि मैं पारंपरिक होली स्नैक्स के कुछ हेल्दी विकल्प बनाने की योजना बना रहा हूं। सभी को मेरी तरफ से होली की शुभकामनाएं।
 
webdunia
वीर हनुमान में केसरी की भूमिका में आरव चौधरी ने कहा, होली रंगों का त्योहार है, और यह बचपन से ही मेरे लिए बेहद खास रहा है। जयपुर में हम होली का जश्न 10-15 दिन पहले ही शुरू कर देते थे। बाल्टी भर-भर कर पानी के गुब्बारे तैयार करना और मजाक में साइकिल चालकों पर पिचकारी से पानी डालना बहुत मजेदार होता था। आज भी होली मेरे लिए उतनी ही खास है। बच्चन साहब के घर पर मनाई गई होलियां सबसे यादगार रही हैं, जहां रंग, संगीत, डांस और हंसी का अद्भुत संगम होता था।
 
webdunia
तेनाली रामा में तिरुमलांबा की भूमिका निभा रही प्रियंका सिंह ने कहा, मेरे लिए होली हमेशा खाने और मौज-मस्ती का त्योहार रही है। मेरी मां की बनाई गुजिया सबसे बेहतरीन होती है, और कोई भी होली बिना उसके अधूरी लगती है। मैं भी गुजिया बनाने की कोशिश करती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं इन्हें खाने में ज्यादा माहिर हूं! 
 
उन्होंने कहा, मुझे चाट भी बहुत पसंद है, और मुझे याद है कि मैंने एक बार अपने कज़िन को मजाक में अतिरिक्त तीखी पापड़ी चाट खिलाई थी—उसका रिएक्शन देखने लायक था! मुझे होली के रंगों में खेलना और संगीत की धुनों पर झूमना भी बहुत पसंद है। मेरे फैंस के लिए एक टिप, हमेशा हर्बल रंगों का ही इस्तेमाल करें, ताकि आपकी त्वचा सुरक्षित रहे!
 
webdunia
पुष्पा इम्पॉसिबल में अश्विन पटेल की भूमिका निभा रहे नवीन पंडिता ने कहा, मुझे इको-फ्रेंडली रंगों से होली खेलना बहुत पसंद है, क्योंकि मेरे लिए होली रंगों का ही दूसरा नाम है। सेट पर हमें पिछले दो सालों से होली के सीन्स शूट करने का मौका मिल रहा है, जिससे हमें काम के साथ-साथ होली का मजा भी मिल जाता है। मेरी सबसे मजेदार होली तब थी, जब मेरे दोस्तों ने मुझ पर अचानक पानी के गुब्बारे फेंककर शरारत कर दी थी।मैं पूरी तरह चौंक गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट की असली 'ट्रॉफी' है अनुष्का, एक खिलाड़ी से बनाया 'King', यूंही नहीं कहा जाता 'पावर कपल'