Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

25 साल के करियर में करीना कपूर ने कभी नहीं किया इंटीमेट सीन, बताई वजह

Advertiesment
हमें फॉलो करें 25 साल के करियर में करीना कपूर ने कभी नहीं किया इंटीमेट सीन, बताई वजह

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 12 मार्च 2025 (13:08 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने 25 साल से ज्यादा के करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली करीना ने अपने करियर में कभी भी इंटीमेट सीन नहीं दिया है। करीना पर्दे पर इंटीमेट सीन से हमेशा दूर रही हैं। 
 
हाल ही में एक मैगजीन के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस गिलियन एंडरसन के साथ बातचीत के दौरान करीना कपूर ने फिल्मों में इंटीमेट सीन नहीं की वजह बताई है। करीना ने बताया कि वह इन सीन्स को लेकर सहज नहीं हैं। 
 
webdunia
करीना कपूर से जब पूछा गया कि उन्होंने फिल्मों में सेक्स सीन करने से काफी हद तक परहेज क्यों किया है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, हम सेक्सुअलिटी या सेक्स को ह्यूमन एक्सपीरियंस के रूप में नहीं देखते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि ये कहानी को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण नहीं होता है। 
 
करीना ने कहा, मुझे नहीं लगता कि कहानी में ऐसा कुछ दिखाया जाना चाहिए। मैं जानती हूं कि स्क्रीन पर ऐसा करने में सहज नहीं रहूंगी। मैंने ऐसा कभी नहीं किया। भारत में इंटीमेट सीन को लेकर पश्चिमी देशों जैसी सोच नहीं है। वेस्टर्न देशों में महिलाओं की इच्छाओं को खुलकर दिखाया जाता है, जबकि भारत में इसे लेकर अभी भी झिझक बनी हुई है। 
 
webdunia
करीना कपूर ने साल 2003 में रिलीज फिल्म 'चमेली' में एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था। इस किरदार को लेकर करीना ने कहा, फिल्म ने उन्हें अपने आत्मविश्वास को निखारने में मदद की और अपने व्यक्तित्व को बेहतर तरीके से समझने का मौका दिया। इस किरदार ने उन्हें निडर बनाया और इंडस्ट्री में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाट से रणदीप हुड्डा का खतरनाक लुक आया सामने, रणतुंगा बनकर सनी देओल से लेंगे पंगा