Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाबा निराला के अगले कदम का अंदाजा लगाना नामुमकिन: बॉबी देओल

एक बदनाम आश्रम 3 पार्ट 2 में बाबा निराला की नई चालें, कहानी में आया बड़ा मोड़। बॉबी देओल ने बताया- बाबा निराला का रहस्यमयी सफर अब और रोमांचक।

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाबा निराला के अगले कदम का अंदाजा लगाना नामुमकिन: बॉबी देओल

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 11 मार्च 2025 (18:00 IST)
बॉबी देओल अभिनीत वेबसीरिज "एक बदनाम आश्रम 3 पार्ट 2" फिर चर्चाओं में है जो हाल ही में रिलीज हुई है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक प्रकाश झा द्वारा निर्देशित और निर्मित यह वेब सीरीज़ सत्ता, धोखाधड़ी और विश्वासघात की गहराइयों को और अधिक रोमांचक ढंग से दर्शाती है।
 
बाबा निराला की कहानी में आया नया मोड़
इस बार बॉबी देओल अपने चर्चित किरदार बाबा निराला के रूप में एक बार फिर पर्दे पर लौटे हैं। बाबा निराला की छवि एक शक्तिशाली, रहस्यमयी और चालाक किरदार के रूप में बनी हुई है, लेकिन इस बार कहानी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
 
अपने किरदार के सफर को लेकर बॉबी देओल कहते हैं, "बाबा निराला का सफर दर्शकों के लिए हमेशा अप्रत्याशित रहा है। उसकी हर चाल एक नया रहस्य खोलती है, और यही उसे दिलचस्प बनाता है। यह जानना नामुमकिन है कि वह आगे क्या करने वाला है।"
 
शूटिंग का रोमांचक अनुभव
सीरीज़ के फिल्मांकन को लेकर बॉबी देओल ने कहा, "हर सीन को फिल्माते समय हमें काफी मेहनत करनी पड़ी ताकि किरदार की असली भावना दर्शकों तक पहुंचे। लेकिन सेट पर काम करने का अनुभव बेहद रोमांचक था। पूरी टीम ने इसे शानदार बनाने के लिए पूरी शिद्दत से काम किया।"
 
दिग्गज कलाकारों की शानदार अदाकारी
इस वेब सीरीज़ में बॉबी देओल के अलावा कई दमदार कलाकार नज़र आ रहे हैं। इसमें विक्रम कोचर, त्रिधा चौधरी, आधारिता पोहनकर, दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, अनुप्रिया गोयंका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता प्रमुख भूमिकाओं में शामिल हैं।
 
"एक बदनाम आश्रम 3 पार्ट 2" को Amazon MX Player पर देखा जा सकता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में इन जगहों पर नहीं खेली जाती होली, कहीं राजा की मौत तो कहीं देवी का कोप है वजह