Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सितारे जमीन पर में बदतमीज बास्केटबॉल कोच बनेंगे आमिर खान, अपने किरदार को लेकर कही यह बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें Aamir Khan

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (11:38 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यह फिल्म 20 जून को रिलीज होने वाली है। इसी बीच आमिर मकाऊ कॉमेडी फेस्टिवल में पहुंचें। यहां उन्होंने एक फैन क्लब संग बात करते हुए फिल्म 'सितारे जमीन पर' में अपने किरदार को लेकर खुलासा किया। 
 
आमिर खान ने बताया कि फिल्म में उनका किरदार 'तारे जमीन पर' के किरदार से बिल्कुल अलग होगा। इसमें वह एक बहुत बदतमीज बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं। 
 
आमिर खान ने कहा, सितारे जमीन पर लगभग तैयार है। ये तारे जमीन पर का सीक्वल है। लेकिन थीम के मामले में ये दस कदम आगे हैं। ये उन लोगों के बारे में है जो दिव्यांग हैं। इसमें प्यार, दोस्ती और जिंदगी की बातें हैं। तारे जमीन ने आपको रुलाया था, लेकिन ये फिल्म आपको हंसाएगी। ये एक कॉमडी है, लेकिन इसकी आत्मा वही है। 
 
webdunia
फिल्म अपने किरदार को लेकर आमिर ने कहा, तारे जमीन पर में मेरा किरदार निकुंभ एक सेंसटिव इंसान था। सितारे जमीन पर में मेरे किरदार का नाम गुलशन है। गुलशन निकुंभ से ठीक उल्टा है। वो बहुत रुखा है, सबका अपमान करता है, जो सही बात भी नहीं बोलता। वो अपनी मां और पत्नी से भी झगड़ा करता है। 
 
आमिर ने बताया, गुलशन बॉस्केटबॉल का कोच है लेकिन अपने सीनियर को मार देता है। गुलशन एक ऐसा इंसान है जो अंदर ही अंदर बहुत सारी चीजों से लड़ रहा है। अंत में गुलशन खुद को कैसे बदलता है, फिल्म की कहानी में वो दिखाया गया है। 10 में से कुछ लोगों को डाउन सिंड्रोम है और कुछ को ऑटिजम। वही उसे बेहतर इंसान बनने में मदद करते हैं। ये स्पेनिश फिल्म है, हमने जिसका भारतीय वर्जन बनाया है।
 
बता दें कि फिल्म 'सितारे जमीन पर' का‍ निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना कर रहे हैं। इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा नजर आने वाली हैं। फ्लिम में दर्शी सफारी भी अहम किरदार में होंगे। 'सितारे जमीन पर' 20 जून 2025 को रिलीज होगी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नितेश तिवारी की रामायण में रावण बनने से पहले बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे यश, जल्द शुरू करेंगे शूटिंग