Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धनुष की फिल्म इडली कढ़ाई के सेट पर लगी भीषण आग, सबकुछ जलकर हुआ खाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dhanush

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (10:51 IST)
साउथ सुपरस्टार-निर्देशक धनुष इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इडली कढ़ाई' की शूटिंग में बिजी है। इसी बीच खबर आई है कि धनुष की फिल्म के शूटिंग सेट पर भीषण आग लग गई है। फिल्म की शूटिंग के लिए तमिलनाडु के थीनी शहर के पास अनुपट्टी गांव में सेट लगाया गया था। 
 
बताया जा रहा है कि तेज हवाओं के कारण आग एक घंटे से अधिक समय तक जलती रही। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग से सेट जलकर राख हो गया। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dhanush (@dhanushkraja)

फिल्म की शूटिंग के लिए गांव में सड़क, घरों और दुकानों का बड़ा सेट तैयार किया गया था। इस सेट पर शूटिंग रोककर कुछ दिनों के लिए दूसरी लोकेशन पर की जा रही थी। इस जगह पर जल्द ही दोबारा शूटिंग शुरू होना थी, लेकिन अब आग से पूरा सेट तबाह हो गया है। 
 
फिल्म 'इडली कढ़ाई' में धनुष डबल रोल में नजर आने वाले हैं। वह फिल्म में एक्टिंग के साथ उसका निर्देशन भी कर रहे हैं। धनुष और आकाश भास्करन डॉन पिक्चर्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म में नित्या मेनन, अरुण विजय, सत्यराज, पार्थिबन, शालिनी पांडे, प्रकाश राज, समुथिरकानी और राजकिरण भी नजर आएंगे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहीं आकांक्षा शर्मा, साल 2025 में इन फिल्मों में आएंगी नजर