Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आमिर खान की 29 साल पुरानी इस फिल्म का बनेगा सीक्वल, लॉकडाउन खत्म होते ही शुरू होगा काम!

Advertiesment
हमें फॉलो करें आमिर खान की 29 साल पुरानी इस फिल्म का बनेगा सीक्वल, लॉकडाउन खत्म होते ही शुरू होगा काम!
, शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (15:23 IST)
कोरोना वायरस के कारण जहां एक तरफ बॉलीवुड में फिल्मों की शूटिंग बंद है, वहां दूसरी तरफ कई फिल्ममेकर्स और प्रोडक्शन हाउस अपने आगामी प्रोजेक्ट्स की तैयारी घर बैठकर डिजीटल रूप से कर रहे हैं। टी-सीरिज प्रमुख भूषण कुमार भी अपने पिता गुलशन कुमार की विरासत को अपने आगामी प्रोजेक्ट्स में आगे ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भूषण इन दिनों ‘आशिकी 2’ और ‘दिल है कि मानता नहीं’ के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि ‘आशिकी’ और ‘दिल है कि मानता नहीं’ बेहतरीन फ्रेंचाइजी है जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है। अपने जमाने में दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुईं हैं। अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाना बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है।

रिपोर्ट की मानें तो मौजूदा हालात सामान्य होने के बाद इन दोनों फिल्मों पर काम शुरू होगा।

ऑरिजनल ‘आशिकी’ में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की जोड़ी नजर आई थी, जबकि 2013 में बने इसके सीक्वल में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे।
 

बॉलीवुड में काफी समय से चर्चा है कि मोहित सूरी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट को लेकर ‘आशिकी 3’ बना सकते हैं। हालांकि, इसी साल के शुरुआत में मोहित सूरी ने कहा था कि सिद्धार्थ मल्होत्रा उनके दोस्त हैं, लेकिन अभी फिल्म की कास्ट कन्फर्म नहीं की गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्विटर पर जावेद अख्तर से भिड़े अशोक पंडित, पूछा- तबलीगी जमात को पब्ल‍िकली क्यों नहीं लताड़ा