Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कहां है सोशल डिस्टेंसिंग, कुमारस्वामी के बेटे की शादी में जुटे लोग

Advertiesment
हमें फॉलो करें कहां है सोशल डिस्टेंसिंग, कुमारस्वामी के बेटे की शादी में जुटे लोग
, शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (13:54 IST)
बेंगलुरु। देश की सरकारों द्वारा आम आदमी से अपेक्षा और अपील की जाती है कि वह Corona Lockdown और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे और घर से बाहर नहीं निकले। मगर दूसरी ओर, नेताओं को न तो किसी नियम-कायदे की परवाह होती है न ही महामारी की गंभीरता की।
 
दरअसल, निखिल कुमारस्वामी जो कि कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री कुमारस्वामी के पुत्र हैं एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़े के पोते हैं, का विवाह रेवती के साथ संपन्न हुआ है। रेवती कांग्रेस सरकार में हाउसिंग मंत्री रहे एम. कृष्णप्पा की भतीजी हैं।
 
webdunia
एएनआई द्वारा ट्‍वीट किए फोटो को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस विवाह में सोशल डिस्टेंसिंग का कितना पालन किया जा रहा है। स्वाभाविक तौर पर शादी में पहुंचे मेहमानों ने भी लॉकडाउन का भी उल्लंघन किया होगा। 
 
हालांकि इस फोटो के वायरल होने के बाद लोगों ने ट्‍विटर पर खूब खरी-खोटी सुनाई। एक व्यक्ति ने लिखा आखिर बेंगलुरु की पुलिस ने उन्हें क्यों गिरफ्तार नहीं किया और क्यों कुमारस्वामी परिवार ने लॉकडाउन का सम्मान नहीं किया? एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि नेताओं को तो और जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार करना चाहिए। 
 
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि कर्नाटक पुलिस को इन्हें तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए और इसकी शुरुआत दूल्हा-दुल्हन से होनी चाहिए। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा- यह बताता कि है कि एक पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी के गोण्डा में मिला पहला कोरोना मरीज, मचा हड़कंप