Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा सांसद को अफवाह फैलाना पड़ा महंगा, प्राथमिकी दर्ज

हमें फॉलो करें भाजपा सांसद को अफवाह फैलाना पड़ा महंगा, प्राथमिकी दर्ज
, शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (12:52 IST)
बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल)। 2 शवों के दाह-संस्कार को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अफवाह फैलाने के आरोप में भाजपा सांसद सुभाष सरकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
पुलिस में सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस नेता जयदीप चट्टोपाध्याय ने बांकुड़ा सदर पुलिस थाने में सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद गुरुवार को बांकुड़ा के सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। भाजपा सांसद ने सोशल मीडिया पर कहा था कि अधिकारियों ने 2 शवों के दाह-संस्कार में गलती की और दावा किया कि उन दोनों की कोरोना वायरस से मौत हुई थी।
ALSO READ: पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के उल्लंघन से गृह मंत्रालय नाराज, CM ममता बनर्जी ने दिया जवाब
टीएमसी नेता ने कहा कि सांसद खुद डॉक्टर हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दोनों मृतकों में से किसी की भी रिपोर्ट देखे बिना उन्होंने कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश की। भाजपा सांसद ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रशासन ने जांच के नतीजे आने से पहले कैसे शवों का दाह-संस्कार किया?
 
अधिकारियों ने 12 अप्रैल की आधी रात को दाह-संस्कार किया था। दोनों व्यक्तियों की एक सरकारी अस्पताल में मौत हुई थी। कुछ लोगों ने यह दावा करते हुए प्रदर्शन किया कि दोनों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शोपियां में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी किए ढेर, अब तक 57 आतंकी मार गिराए