Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शोपियां में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी किए ढेर, अब तक 57 आतंकी मार गिराए

हमें फॉलो करें शोपियां में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी किए ढेर, अब तक 57 आतंकी मार गिराए

सुरेश एस डुग्गर

, शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (12:41 IST)
जम्‍मू। सुरक्षाबलों ने शोपियां में एक मुठभेड़ में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस महीने अभी तक 16 आतंकी मारे जा चुके हैं जबकि वर्ष 2020 में 17 अप्रैल तक मरने वाले आतंकियों की संख्‍या 57 को पार कर चुकी है। समाचार भिजवाए जाने तक मुठभेड़ जारी थी, क्‍योंकि बताया जा रहा है कि अभी भी 1 या 2 आतंकी छुपे हुए हैं।
ALSO READ: 2 आतंकी हमलों में पूर्व सैनिक और पुलिसकर्मी की मौत, एक की हालत गंभीर
शोपियां में शुक्रवार सुबह से आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे जा चुके हैं। इनके नाम आसिफ और आशिक बताए जा रहे हैं। ये दोनों ही हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए थे फिलहाल आधिकारिक पुष्टि बाकी है।
 
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेर रखा है। शोपियां के डियारू इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
 
यह सच है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, वहीं कश्मीर में आतंकवादी भी सक्रिय हैं। शुक्रवार सुबह कश्मीर में शोपियां के डियारू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई तो तत्‍काल 1 आतंकी मारा गया, दूसरे को कुछ ही देर बाद मार गिराया गया।
 
एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
 
आतंकियों की फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। माना जा रहा है कि 2-3 आतंकवादी छिपे हुए हैं। एनकाउंटर अभी भी जारी है। जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है।
 
शुक्रवार को मारे गए 2 आतंकियों के साथ ही जम्‍मू-कश्‍मीर में इस महीने अभी तक मरने वाले आतंकियों की संख्‍या 16 हो गई है जबकि वर्ष 2020 में मारे गए आतंकियों का आंकड़ा भी 57 को पार कर गया है। पिछले साल पहले 4 महीनों में 72 आतं‍की मारे गए थे तो पूरे साल में 163 को ढेर किया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RBI की घोषणा से रुपए में बहार, डॉलर के मुकाबले 45 पैसे का जोरदार उछाल