Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2 आतंकी हमलों में पूर्व सैनिक और पुलिसकर्मी की मौत, एक की हालत गंभीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें 2 आतंकी हमलों में पूर्व सैनिक और पुलिसकर्मी की मौत, एक की हालत गंभीर

सुरेश एस डुग्गर

, सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (17:26 IST)
जम्मू। कोरोना वायरस (Corona virus) की दहशत के बीच आतंकी हमलों में आई तेजी के बीच आतंकियों ने दो सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है। इनमें एक सेना का पूर्व सैनिक है और दूसरा पुलिसकर्मी है। एक पुलिसकर्मी की हालत नाजुक है। आतंकी पुलिसकर्मियों के हथियार भी लूटकर ले गए।

ताजा हमला किश्तवाड़ के दच्छन इलाके में हुआ जो किश्तवाड़ के जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर है। आतंकियों के हमले में खुर्शिद अहमद नामक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य पुलिसकर्मी विशाल सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे तत्काल चिकित्सा केंद्र पहुंचाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

किश्तवाड़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ अजाज अहमद वानी ने फोन पर बताया कि पुलिस का दल रवाना किया गया है ताकि हमलावर आतंकियों को पकड़ा जा सके। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि हमलावर आतंकी दोनों पुलिसकर्मियों की राइफलों को भी अपने साथ ले गए हैं।

इससे पहले कुलगाम जिले में रविवार की देर रात आतंकी हमले में घायल हुए सेवानिवृत्त सेना के एक जवान ने 
सोमवार को श्रीनगर के सैन्य अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक सेवानिवृत्‍त सेना के जवान की पहचान अब्दुल हमीद मांडू निवासी बछरू कुलगाम के रूप में हुई है।

जानकारी के लिए रविवार देर रात आतंकियों का एक दल कुलगाम के बछरू गांव में स्थित सेना के पूर्व जवान अब्दुल हमीद के घर में जबरन घुस आया और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोलियां लगते ही हमीद जमीन पर गिर पड़ा।

आतंकी हमीद को मरा समझ मौके से फरार हो गए। वहीं गोलियां की आवाज सुनते ही पास के शिविर से सेना तथा पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए और तुरंत घायल अब्दुल हमीद को सेना के 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर सोमवार सुबह उपचार के दौरान उसने दम तौड़ दिया। सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में रविवार रात से तलाशी अभियान जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शादी के जोड़ों के लिए खुशखबर, दुबई में Lockdown के दौरान ऑनलाइन 'निकाह सेवा' शुरू