एकता कपूर के फेमस टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में नई कोमोलिका की तलाश अब खत्म हो चुकी हैं। हिना खान के बाद अब नई कोमोलिका कौन होगी इस राज से पर्दा उठ चुका है। सीरियल 'कहीं तो होगा में' कशिश गरेवाल का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस आमना शरीफ अब कोमोलिका का रोल निभाने वाली हैं।
आमना शरीफ आखिरी बार लाइफ ओके के शो 'एक थी नायिका' में नजर आईं थी। बीते कई महीनों से उनके कमबैक की खबरें सामने आ रही थी। आमना पार्थ समथान और एरिका फर्नांडीस के सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 के जरिए एक्टिंग की दुनिया में पूरे 6 साल बाद कमबैक करने वाली है।
खबरों के अनुसार आमना शरीफ ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, 'अपनी पर्सनल लाइफ को फिर से जीने के लिए ब्रेक लेना बहुत जरूरी थी। ये मेरे लिए काफी आसान होगा कि मैं अपने कम्फर्ट जोन से रहकर ही किसी लव स्टोरी से वापसी करूं, लेकिन एक एक्ट्रेस के तौर पर मेरे लिए ये सही नहीं है।
अपने फैंस को हमेशा एक सरप्राइज देना सही है। इसलिए जब मुझे कोमोलिका का रोल ऑफर किया गया तो मुझे पता चला गया था कि यही वह है जो एक्ट्रेस के तौर पर मेरे लिए एक बड़ा चैलेंज साबित होगा।