movie nakhrewaalii: मशहूर निर्देशक और निर्माता आनंद एल रॉय ने बीते दिनों रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नखरेवाली' की घोषणा की थी। इस फिल्म का निर्देशन राहुल शांकल्य कर रहे हैं। फिल्म में अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।
अब मेकर्स ने 'नखरेवाली' का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फर्स्ट लुक पोस्टरमें अंश और प्रगति का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।
पोस्टर में अंश पिंक कलर का लहंगा पहने दिख रहे हैं और प्रगति ब्लू कलर के सलवार सूट में नजर आ रही हैं। दोनों बीच सड़क पर एक दूसरे को किस करते दिख रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'प्यार का नया नखरा लेके आ रहे हैं वैलेंटाइन 2025 पर।'
फिल्म 'नखरेवाली' आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज केबीच दूसरे सहयोग का प्रतीक है। इस फिल्म से अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।