Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कल्कि 2898 एडी में कम स्क्रीन टाइम मिलने पर कमल हासन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अभी बहुत कुछ करना है...

हमें फॉलो करें कल्कि 2898 एडी में कम स्क्रीन टाइम मिलने पर कमल हासन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अभी बहुत कुछ करना है...

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 1 जुलाई 2024 (14:22 IST)
Kamal Haasan on Kalki 2898 AD : निर्देशक नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। 
 
इस फिल्म में कमल हासन ने विलेन सुप्रीम यास्किन का किरदार निभाया है। हालांकि फिल्म में उन्हें कम स्क्रीन टाइम मिला। फिल्म रिलीज के बाद कमल हासन ने कम स्क्रीन टाइम को लेकर चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू में एक्टर ने 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर बात की।
 
webdunia
कमल हासन ने कहा, कल्कि 2898 एडी' में मैंने एक छोटी सी भूमिका निभाई है। जो केवल कुछ मिनटों के लिए दिखाई देती है। फिल्म में मेरा असली हिस्सा अभी शुरू हुआ है। मुझे इसके दूसरे पार्ट में और भी बहुत कुछ करना है। अब क्लाइमैक्स देखकर मुझे समझ आ गया है कि नाग अश्विन क्या दिखाना चाहते थे।
 
उन्होंने कहा, फिल्म में काम करके मुझे ऐसा लगा कि हिंदी सिनेमा ग्लोबल एंटरटेनमेंट की ओर बढ़ रहा है। 'कल्कि 2898 एडी' उन्हीं फिल्मों में से एक है। नाग अश्विन ने बिना किसी धार्मिक पक्षपात के पौराणिक कथाओं के मुद्दे को बहुत खूबसूरती से दिखाया है। 
 
webdunia
कमल हासन ने कहा, दुनियाभर में सिर्फ जापान, चीन और ग्रीक सभ्यताएं ही कहानी कहने की भारतीय विरासत के करीब आ सकती है। नाग अश्विन ने वहां से कहानियां चुनीं। सभी को एक साथ लाकर बहुत धैर्य के साथ इसे मंजिल तक पहुंचाया है।
 
बता दें कि 'कल्कि 2898 एडी' के बाद कमल हासन अब अपनी सुपरहिट फिल्म 'इंडियन' के सीक्वल इंडियन 2 (हिंदुस्तानी 2) में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 12 जुलाई को सिनेमामरों में रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोपीचंद मालिनेनी की एक्शन फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में कदम रख रहे सनी देओल, यह होगा मूवी का टाइटल!