Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 6 April 2025
webdunia

फिर आ रहे हैं बाबा निराला काशीपुरवाले, इसी साल रिलीज होगा ‘आश्रम’ का दूसरा सीजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Aashram season 2
, गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (15:59 IST)
(Photo : Instagram/MX Player)
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘आश्रम’ में काशीपुरवाले बाबा निराला बनकर सबको चौंका दिया था। उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन अगले साल मार्च में रिलीज होने वाला था, लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि नया सीजन इसी साल आएगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आश्रम’ का दूसरा सीजन नवंबर में रिलीज हो सकता है। एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है कि प्रकाश झा ने जब पिछले साल अयोध्या में तीन महीने इस सीरीज की शूटिंग की थी, तभी उन्होंने सीरीज को दो भागों में रिलीज करने का फैसला कर लिया था। सूत्र के मुताबिक, सीरीज का दूसरा भाग फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन में है और जल्द ही इसके रिलीज की तारीख की घोषणा हो सकती है।



इस खबर की पुष्टि करते हुए एमएक्स प्लेयर के चीफ कंटेंट ऑफिसर गौतम तलवार ने बताया कि सिर्फ एक महीने में ‘आश्रम’ को 320 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यह कहा जा सकता है कि भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक है। इसका दूसरा पार्ट पोस्ट प्रोडक्शन में है और हम इसे साल के अंत से पहले लॉन्च करना चाहते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल त्रिपाठी को मिला मैन ऑफ द मैच, तो शाहरुख खान बोले- 'राहुल, नाम तो सुना ही होगा', देखिए वीडियो