Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 8 April 2025
webdunia

आयुष शर्मा और शक्ति मोहन का गाना 'चुम्मा चुम्मा' रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें aayush sharma
, बुधवार, 10 अगस्त 2022 (15:29 IST)
बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा और शक्ति मोहन का गाना 'चुम्मा चुम्मा' रिलीज हो गया है। यह गाना हाई टेंपो, एनर्जी, वाइब्रेंट से भरपूर है। विनोद भानुशाली द्वारा निर्मित यह देसी डांस ट्रैक रिलीज होते ही यूटयूब पर छा गया है। 

 
नकाश अजीज और नीति मोहन द्वारा स्वरबद्ध किए गए गाने चुम्मा चुम्मा को अमोल अभिषेक ने कंपोज किया है और अभिषेक टैलेंटेड ने इसे लिखा है। विष्णुदेवा ने इस गाने को डायरेक्ट और कोरियोग्राफ किया है।
 
विनोद भानुशाली ने कहा, मैने जब चुम्मा चुम्मा इस गाने को सुना तो मेरे पैर इसके बिट्स पर थिरकने लगे। यह कहना गलत नही होगा कि हम भाग्यशाली हैं कि इस गाने के लिए हमने एक ड्रीम टीम के साथ काम किया है। नकाश और नीति की आवाज ने इस गाने में जान डाल दी है। आयुष शर्मा, शक्ति मोहन के साथ विष्णुदेवा की देसी मूव्स ने चुम्मा चुम्मा में जान डाल दी है।
 
आयुष शर्मा ने कहा, यह गाना काफी दिलचस्प है क्योंकि इस तरह की शैली पर मुझे डांस करना बेहद पसंद हैं। भले ही मैं व्यक्तिगत रूप से बड़े पैमाने पर डांस ट्रैक का आनंद लेता हूं, मैं इस बात से डरा हुआ था कि क्या मैं ऐसा कर पाऊंगा, लेकिन विष्णु सर ने मेरा हौसला बढ़ाया। मैंने हमेशा बड़े पैमाने पर बनने वाले डांस ट्रैक्स की प्रशंसा की और आखिरकार इसका हिस्सा बनना बेहद एक्साइटेड था। 
 
उन्होंने कहा, शक्ति के साथ डांस करने को लेकर मैं काफी डरा हुआ था, क्योंकि उनके डांसिंग कैलिबर को मैच कर पाना बहुत मुश्किल है लेकिन विष्णु सर और शक्ति दोनों ने शूटिंग के दौरान मेरी काफी हेल्प की और पेशन्स रखा। मैं हमेशा विनोद सर के साथ काम करने के लिए उत्सुक था और चुम्मा चुम्मा इसके लिए एक साथ सहयोग करने का एक सही अवसर था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किरण राव की कॉमेडी-ड्रामा 'लापता लेडीज' का टीजर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म