Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना निभाएंगे यह किरदार

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल में सीता का किरदार निभाएंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना निभाएंगे यह किरदार
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अलग-अलग तरह की फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। आयुष्मान ने अपनी सभी फिल्मों में काफी यूनिक किरदार किए हैं। फिल्म अंधाधुन और बधाई हो की शानदार सफलता के बाद आयुष्मान फिल्म ड्रीम गर्ल से वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में भी वे यूनिक किरदार निभाने जा रहे हैं। फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है।

कॉमेडी ड्रामा इस फिल्म में आयुष्मान सीता का रोल निभाएंगे। उन्‍होंने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्‍म 'ड्रीम गर्ल' में निभाए जाने वाले किरदार के बारे में शेयर किया। आयुष्मान ने बताया कि वह इस बार क्‍या नया लेकर आएंगे, जिससे दर्शकों को कुछ और अलग देखने को मिलेगा।
 
webdunia
आयुष्मान ने कहा कि 'ड्रीम गर्ल बहुत अलग फिल्म है, बहुत मजेदार है क्योंकि फिल्म में मैंने साड़ी पहनी है। यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जो रामलीला में सीता का रोल निभाता है। हमने अपने देश में देखा है कि रामलीला में सीता का किरदार लड़के निभाते हैं और मैं उनमें से एक हूं। उसके पास (फिल्म में सीता बने लड़के के पास) एक टैलेंट है कि वो लड़का और लड़की दोनों की आवाज निकाल सकता है।
 
फिल्म में आयुष्मान के साथ नुसरत भरूचा अहम रोल में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं जबकि इसका प्रोडक्शन एकता कपूर रही हैं। यह फिल्म साल 2019 के अंत में रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एडवेंचर जंकी विद्युत जामवाल ने बाइक पर खुद किए डेयरडेविल स्टंट