Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 24 February 2025
webdunia

आफताब शिवदासानी भी आए कोरोना की चपेट में, घर में रहेंगे क्वारंटाइन

Advertiesment
हमें फॉलो करें आफताब शिवदासानी भी आए कोरोना की चपेट में, घर में रहेंगे क्वारंटाइन
, शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (18:09 IST)
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी की चपेट में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी आ रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। उनमें इस महामारी के कुछ लक्षण सामने आए हैं और वो होम क्वारंटाइन हो गए हैं।

 
आफताब ने इंस्टाग्राम के जरिए खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में उन लोगों को भी जांच कराने की सलाह दी है जो उनके संपर्क में थे। इसके बाद से ही फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
 
आफताब ने अपने पोस्ट में लिखा, 'सभी को हैलो। आशा करता हूं कि सभी स्वस्थ होंगे। हाल ही में मुझे खांसी और हल्का बुखार आया था जिसके बाद मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया। दुर्भाग्यवश मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम क्वारंटाइन हूं।'
 
एक्टर ने कहा, 'जो लोग हाल में मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि अपना टेस्ट करा लें और सुरक्षित रहें। आपके समर्थन और प्यार से मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा। मैं जल्द ठीक होकर पहले की तरह हो जाऊंगा। मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहें।'
 
गौरतलब है कि जब से कोरोना महामारी का कहर शुरू हुआ है तब से कई बॉलीवुड स्टार्स इसकी चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में टीवी की मशहूर अदाकारा सारा खान भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट के जरिए फैंस को दी है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य का 35 साल की उम्र में निधन