कार्तिक आर्यन ‘प्यार का पंचनामा’, ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ और ‘लुका छुपी’ जैसी हिट फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। इस वक्त जब उनकी गिनती बॉलीवुड के सफलतम एक्टर्स में की जाती है और उनकी डिमांड होने लगी है, तो कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ाने का फैसला किया है। खबर है कि कार्तिक ने अपनी फीस बढ़ाकर 7 करोड़ रुपए कर दी है।
पिछले डेढ़ साल में कार्तिक का ब्रांड वैल्यू कई गुना बढ़ा है। कार्तिक अब एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं, जब दर्शक उनके नाम पर फिल्म देखने के लिए आते हैं। इसलिए उनका सोचना स्वाभाविक है कि वे बेहतर फीस के हकदार हैं। कार्तिक ने अपनी टीम के साथ चर्चा करने के बाद आगामी सभी फिल्मों के लिए 7 करोड़ रुपए फीस लेने का फैसला किया है।
बता दें कि कार्तिक आर्यन की पिछली रिलीज फिल्म ‘लुका छुपी’ मार्च में ऐसे मौके पर रिलीज हुई थी जब बॉक्स ऑफिस पर ‘बदला’, ‘कैप्टन मार्वल’ और ‘टोटल धमाल’ जैसी बड़े कलाकारों की फिल्में लगी हुई थीं, लेकिन ‘लुका छुपी’ इन फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी।
कार्तिक आर्यन के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स की बाते करें तो वे साल के अंत में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ 90 के दशक की संजीव कुमार की कल्ट मूवी ‘पति पत्नी और वो’ की रीमेक में नजर आएंगे। अगले साल वैलैंटाइन डे पर कार्तिक की फिल्म ‘आजकल’ रिलीज होगी, जिसे इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें सारा अली खान फीमेल लीड में हैं। इसके अलावा कार्तिक, अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 2’ में कियारा आडवाणी और करण जौहर की ‘दोस्ताना 2’ में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे।