Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस वजह से रणबीर कपूर से जलन महसूस करते हैं कार्तिक आर्यन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ranbir Kapoor
, रविवार, 3 नवंबर 2019 (13:53 IST)
कार्तिक आर्यन आज के समय में बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं। कार्तिक के पास मौजूदा समय में कई प्रॉजेक्ट्स हैं जिनकी वह बैक टू बैक शूटिंग कर रहे हैं। इस पॉप्युलैरिटी और स्टारडम को पाने पर भी एक चीज है जिसे लेकर वह रणबीर कपूर से जलन महसूस करते हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन ने कहा, 'हम सभी इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह रखते हैं और हर कोई अलग तरह की फिल्में करता है। हम सभी मेहनत में विश्वास रखते हैं। यह पॉइंट हम सभी ऐक्टर्स में समान है, जो हमें जोड़ता है।

webdunia
हालांकि, हमारी फिल्म जर्नी में जरूर काफी अंतर है। हम एक-दूसरे को बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। रणबीर कपूर ऐसे एक्टर हैं जिनके काम शानदार रहे हैं। उन्होंने जिस तरह की फिल्में की हैं उसे लेकर मैं उनसे जलन महसूस करता हूं।'
 
वर्कफ्रंड की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स है। वह इन दिनों फिल्म 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सारा अली खान के साथ इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग पूरी की थी। इसी के साथ कार्तिक के पास दोस्ताना 2 और 'भूल भुलैया 2 भी है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान के साथ फिर काम करेंगी कैटरीना कैफ!