Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 1 April 2025
webdunia

शाहरुख खान के साथ फिर काम करेंगी कैटरीना कैफ!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shahrukh Khan
, रविवार, 3 नवंबर 2019 (13:34 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और कैटरीना कैफ पिछली बार फिल्म जीरो में एक साथ नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन शाहरुख और कैटरीना की जोड़ी को पसंद किया गया।


अब खबर आ रही है कि जीरो का निर्देशन कर चुके आनंद एल राय एक बार फिर से शाहरुख और कैटरीना को एक साथ ला सकते हैं। कहा जा रहा है कि आनंद की अगली फिल्म में कैटरीना एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले करती नजर आ सकती हैं।
आनंद की यह फिल्म कोरियन भाषा की फिल्म ‘मिस और मिसेज कॉप्स’ का हिन्दी रीमेक होगी। शाहरुख इस फिल्म का प्रोडक्शन संभाल रहे हैं और संभावना इस बात की भी है कि वह इस फिल्म में सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस दें। 
 
फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद से शाहरुख ज्यादातर वक्त प्रोडक्शन और बिहाइंड द कैमरा वर्क में दे रहे हैं। हाल ही में वह नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले चर्चित शो 'माई नेक्सट गेस्ट नीड नो इंट्रोडक्शन' में नजर आए थे। इस शो में डेविड लेटरमैन से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में तमाम दिलचस्प किस्सों का खुलासा किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Joke of The Day : Computer का password जानकर डैड ने की बेटे की धुलाई