Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेब सीरीज ‘मायोपिया’ से पर्दे पर वापसी करेंगे महाभारत के ‘युधिष्ठिर’ रोहित भारद्वाज

हमें फॉलो करें वेब सीरीज ‘मायोपिया’ से पर्दे पर वापसी करेंगे महाभारत के ‘युधिष्ठिर’ रोहित भारद्वाज
, सोमवार, 23 नवंबर 2020 (19:21 IST)
महाभारत में युधिष्ठिर के किरदार से मशहूर हुए एक्टर रोहित भारद्वाज वेब सीरीज ‘मायोपिया’ के साथ पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। रोहित इस सीरीज में ओमकार उपाध्याय नामक एक प्राइवेट डिटेक्टिव की भूमिका में नजर आएंगे। सात एपिसोड वाले इस सीरीज को रोहित ने प्रोड्यूस भी किया है।

सीरीज के बारे में बात करते हुए रोहित कहते हैं, “महाभारत के बाद मैं इंडोनेशिया चला गया और वहां मैंने बहुत सारे शो किए। भारत वापस आने के बाद मैंने कुछ म्यूजिक वीडियो और कुछ शॉर्ट फिल्मों में काम किया। उसके बाद मैं मायोपिया बनाने में बिजी हो गया और मैं बहुत खुश हूं कि यह आखिरकार रिलीज हो रही है।”

शो की कहानी के बारे में रोहित बताते हैं, “कहानी आगरा के प्रसिद्ध ताजमहल के इर्द-गिर्द घूमती है और यह एक थ्रिलर है। मैं लीड कैरेक्टर ओमकार उपाध्याय की भूमिका निभा रहा हूं जो एक जासूस है। ओमकार की निजी जिंदगी में कुछ परेशानियां हैं और उसे नहीं पता कि उसकी जिंदगी क्या मोड़ लेगी।”

वह आगे बताते हैं, “इस किरदार के लिए तैयारी काफी मुश्किल भरी थी और हमने दूसरे एक्टर्स के साथ काफी रिहर्सल किए। इस सीरीज का निर्देशन अजय भुयान कर रहे हैं जो कि साउथ के जाने-माने निर्देशक हैं। मैंने फिल्म का निर्माण किया है। मैंने जैसे ही स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे महसूस हुआ कि इसमें बहुत क्षमता है और इसे दर्शकों को दिखाया जाना चाहिए।”

शूटिंग के अनुभव शेयर करते हुए रोहित कहते हैं, “शूटिंग का अनुभव अद्भुत था क्योंकि यह आगरा में हुआ था। हमने दिसंबर और जनवरी के दौरान लगभग 32 दिनों तक शूटिंग की थी, इसलिए बहुत ठंड थी। एक ही सीरीज के लिए प्रोड्यूसर और एक्टर होना चुनौतीपूर्ण था।” रोहित इस सीरीज में महाभारत के किरदार से अलग छोटे बालों में नजर आएंगे।

सीरीज में सौरव गुर्जर विलेन के किरदार में दिखेंगे, जो महाभारत में रोहित के को-स्टार थे। उन्होंने बताया, “महाभारत की शूटिंग के दौरान सौरव और मैं अच्छे दोस्त बन गए थे और अब जब हम दोबारा जुड़े, तो हमने मयोपिया के सेट पर खूब मस्ती की।”
 
बताते चलें कि ‘मायोपिया’ 30 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म स्काई 9 पर रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्लैक कलर के स्वेटर में मौनी रॉय ने कराया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें वायरल