टीवी एक्ट्रेस बेनाफ दादाचंदजी ने अपनी अभिनय कुशलता के साथ भारतीय मनोरंजन जगत में एक खास पहचान बना ली है। इस एक्ट्रेस ने कई तरह के रोल्स किए हैं और पर्दे पर हर किरदार को बखूबी निभाया है।
बेनाफ इस समय यह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'धड़कन जिंदगी की' में एक महत्वपूर्ण रोल निभा रही हैं। उन्होंने अपने किरदार के साथ ढेर सारे उतार-चढ़ाव लाकर इस कहानी में ड्रामा और बढ़ा दिया है। इस शो में अदिति गुप्ता, रोहित पुरोहित और विद्युत जे़वियर जैसे कलाकारों के साथ शामिल बेनाफ दादाचंदजी ने डॉ. विक्रांत की पत्नी डॉ. अदिति सक्सेना का किरदार निभाया है।
जहां बेनाफ दादाचंदजी अपने किरदार से पहले ही दर्शकों का दिल जीत रहे हैं, वहीं वो इस शो में अपने को-स्टार के साथ बढ़िया वक्त गुजार रहे हैं। अपना अनुभव बताते हुए इस एक्ट्रेस ने धड़कन जिंदगी के कलाकारों के साथ अपने तालमेल के बारे में चर्चा की और यह भी बताया कि क्यों इस शो में काम करना उनके लिए एक शानदार अनुभव रहा।
बेनाफ ने कहा, ऐसे लोग बहुत मुश्किल से मिलते हैं, जो आपके लिए एक परिवार बन जाएं, और मैं वाकई बहुत लकी हूं कि मुझे धड़कन जिंदगी की के साथ एक ऐसा परिवार मिला, जिसे मैं घर कह सकती हूं। चाहे मेरा किरदार हो, इसकी कहानी, मेरे को-स्टार्स या फिर डायरेक्टर्स, सभी लोग बहुत बढ़िया हैं।
उन्होंने कहा, यह शो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा, ना सिर्फ इसके दमदार संदेश के लिए बल्कि इस मास्टरपीस को बनाने में शामिल शानदार टीम के लिए भी! मैंने हर दिन इसकी शूटिंग को एंजॉय किया है और पूरी टीम मेरे परिवार की तरह बन गई है। इस शो में मेरे पति का रोल निभा रहे रोहित पुरोहित एक कमाल के को-एक्टर हैं। अदिति, जो डॉ. दीपिका का रोल निभा रही हैं, एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और एक बढ़िया इंसान भी हैं।
बेनाफ ने कहा, विद्युत, राघव, अल्मा, वसीम और निशांत के साथ काम करना बड़ा मजेदार है। सच कहूं तो लंबे समय बाद मैं एक ऐसे सेट पर हूं, जहां सभी लोग एक ही उम्र के हैं और एक जैसी सोच रखते हैं। इस शो में इतने बढ़िया कलाकारों के साथ काम करके बहुत मजा आया। हर दिन मेरे लिए सीखने का एक बढ़िया अनुभव रहा, जिसमें ऐसे मजेदार पल आए जिन्हें मैं जिंदगी भर याद रखूंगी।