Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं कंगना रनौट, एकता कपूर का शो करेंगी होस्ट!

हमें फॉलो करें डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं कंगना रनौट, एकता कपूर का शो करेंगी होस्ट!
, बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (12:54 IST)
बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद अब डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार है। कंगना किसी फिल्म या वेब सीरीज के जरिए नहीं बल्कि बतौर होस्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखेंगी।

 
खबरों के अनुसार कंगना रनौट का यह शो अमेरिकन रियलिटी शो 'टेंम्टेशन आइलैंड' पर आधारित होगा। यह शो एकता कपूर के होम प्रोडक्शन आल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर के बैनर तले बनेगा। कंगना इस शो में होस्ट की भूमिका में होंगी।
 
बताया जा रहा है कि डेटिंग और रोमांस पर बेस्ड इस शो में 13 से 15 कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करेंगे। यह शो 24 घंटे, सप्ताह के सातों दिन ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा। जल्द ही इस नए शो की आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौट कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वह धाकड़, तेजस, इमरजेंसी और मणिकर्णिका रिटर्न्स में लीड रोल में दिखाई देंगी। इसके अलावा वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' को प्रोड्यूस कर रही हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'आरआरआर' के साथ क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने बदली 'भूल भुलैया 2' की रिलीज डेट