Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फेमस टीवी एक्ट्रेस पर पति ने किया जानलेवा हमला, आंखों में पेपर स्प्रे छिड़कर मारे चाकू

Advertiesment
हमें फॉलो करें Famous South actress attacked with knife

WD Entertainment Desk

, रविवार, 13 जुलाई 2025 (13:35 IST)
Photo Credit : X
साउथ टीवी इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। मशहूर टीवी एक्ट्रेस और प्राइवेट चैनल की एंकर मंजुला उर्फ श्रुति पर उनके पति ने चाकू से बेरहमी से हमला किया है। इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
मंजुला ने ‘अमृतधारे’ समेत कई कन्नड़ टीवी शो में काम किया है। मंजुला के पति अंबरिश पर आरोप है कि उन्होंने बेंगलुरु के मुनेश्वर लेआउट स्थित उनके किराए के घर में उनपर चाकू से हमला किया। यह घटना 5 जुलाई को हुई थी, लेकिन अब जाकर लोगों के सामने आई है।
 
मंजुला बीते कुछ महीनों से अपने पति अलग रह रही थीं। 20 साल की शादीशुदा जिंदगी और दो बच्चों के बावजूद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी। घरेलू कलह और वित्तीय विवादों के कारण अप्रैल से मंजुला अपने भाई के घर रहने चली गई थीं। मंजुला ने इस साल की शुरुआत में अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
 
पिछले गुरुवार को आपसी समझौते के बाद, मंजुला और अंबरिश ने फिर से एक साथ रहने का फैसला किया। लेकिन अगले ही दिन 5 जुलाई को जब उनके बच्चे स्कूल के लिए निकल गए, तब अमरीश ने पूरी प्लानिंग के साथ अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। 
 
अंबरिश ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए पहले श्रुति पर पेपर स्प्रे छिड़का, फिर धारदार हथियार से पसलियों, जांघ और गर्दन पर कई वार किए। इतना ही नहीं श्रुति का सिर भी दीवार पर पटका। गंभीर हालत में श्रुति को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
पुलिस को दिए गए एक बयान में, श्रुति ने अपने पति पर लगातार घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया। हनुमंतनगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिकिनी तस्वीरों से भूमि पेडनेकर ने मचाया इंटरनेट पर तहलका