Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फेमस एक्ट्रेस संग यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने कंफर्म किया रिश्ता! शेयर की रोमांटिक तस्वीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ashish Chanchlani

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 12 जुलाई 2025 (17:44 IST)
फेमस यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने एक्ट्रेस एली अवराम संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करके सनसनी मचा दी है। इसके बाद से एली और आशीष के रिलेशनशिप में होने के कयास लगने लगे हैं। बीते काफी समय से आशीष चंचलानी अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर सुर्खियों में थे। 
 
तस्वीर में आशीष चंचलानी एली अवराम को गोद में उठाए दिख रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने हाथ में एक गुलदस्ता भी पकड़ा हुआ है। दोनों विदेश में कही पर हैं। एली ने भी यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए आशीष चंचलानी ने कैप्शन में लिखा, 'फाइनली'। इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट और स्टार का इमोजी भी बनाया है। 
 
webdunia
इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस मान रहे हैं कि आशीष ने एली संग अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है। क्योंकि बीते काफी समय से आशीष का नाम एली अवराम से जुड़ रहा था। हालांकि यूट्यूबर ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि वह एली के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म कर रहे हैं। 
 
कई यूजर्स का मानना है कि आशीष और एली किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। ऐसे में दोनों साथ में पोज देते दिख रहे हैं। अब यह आने वाले वक्त में ही पता चलेगा कि आशीष और एली सच में रिलेशनशिप में हैं या फिर किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं। 
 
बता दें कि आशीष चंचलानी ने 2009 में यूट्यूब पर कदम रखा था। 2014 में उन्होंने 'आशीष चंचालानी वाइन्स' चैनल की शुरुआत की, जिससे उन्हें खुब सफलता मिली। वह पहले छोटे-छोटष कॉमेडी वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करते थे। यूट्यूब पर उनके 30.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। आशीष जल्द ही थ्रिलर कॉमेडी सीरीज 'एकाकी' में नजर आने वाले है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जापान के सबसे बड़े 'गेम डेथ स्टैंडिंग 2' में एसएस राजामौली की एंट्री, फिल्म मेकर ने शेयर किया एक्सपीरियंस