Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जापान के सबसे बड़े 'गेम डेथ स्टैंडिंग 2' में एसएस राजामौली की एंट्री, फिल्म मेकर ने शेयर किया एक्सपीरियंस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Game Death Standing 2

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 12 जुलाई 2025 (16:45 IST)
एसएस राजामौली वाकई भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने बाहुबली, आरआरआर और कई अन्य फिल्मों के ज़रिए लगातार पर्दे पर जादू रचा है, सिर्फ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक गहरी छाप छोड़ी है। हालांकि, राजामौली सिर्फ एक निर्देशक नहीं हैं बल्कि उनकी क्रिएटिव सोच मनोरंजन की दूसरी दुनिया तक भी फैली हुई है।
 
बहुत से लोग शायद ये नहीं जानते होंगे कि एसएस राजामौली का एक्शन-एडवेंचर गेम 'डेथ स्टैंडिंग 2: ऑन द बीच' में एक कैमियो है। जिसे मशहूर गेम क्रिएटर हिदेओ कोजिमा ने लिखा, निर्मित किया, डिज़ाइन किया और निर्देशित भी किया है।
 
webdunia
अपनी फिल्म RRR के प्रमोशन के दौरान जब एस. एस. राजामौली जापान गए थे, तो वहां उनकी मुलाकात गेम डायरेक्टर हिदेओ कोजिमा से हुई। कोजिमा ने राजामौली को स्कैन किया ताकि उन्हें गेम में एक कैरेक्टर के रूप में शामिल किया जा सके। 
 
webdunia
कोजिमा ने सोशल मीडिया पर इस अनुभव को शेयर भी किया, जहां उन्होंने स्कैनिंग के बिहाइंड-द-सीन झलकियों के साथ इस यादगार मुलाकात के बारे में लिखा, निर्देशक एस.एस. राजामौली KJP (कोजिमा प्रोडक्शन्स) पहुंचे थे! हमने उन्हें स्कैन किया है। 
 
गेम का हिस्सा बनकर बेहद खुश हुए राजामौली ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, जब हम RRR के प्रमोशन के लिए जापान में थे, तब मैंने कोजिमा-सान के ऑफिस का दौरा किया। उन्होंने वहीं मेरा स्कैन किया, और सच कहूं तो मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वो इसे कैसे या कहां इस्तेमाल करेंगे।
 
webdunia
राजामौली ने आगे कहा, मुझे बस इतना लगा कि कुछ बहुत खास बनने वाला है। अब जब मैं खुद को स्टैंडिंग 2 गेम में देखता हूं, तो यह मेरे लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। कोजिमा-सान एक बहुत ही खास और शानदार क्रिएटर हैं, और उनके बेहतरीन गेम का थोड़ा भी हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।
 
इसके अलावा, एस. एस. राजामौली की फिल्म RRR सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि जापान में भी जबरदस्त हिट रही। भारत में कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद, यह फिल्म जापान में अल्ट्रा HD ब्ल्यू-रे और ब्ल्यू-रे वर्जन्स जैसे फिजिकल फॉर्मेट्स में भी रिलीज़ हुई। जापानी दर्शकों ने इस फिल्म को बेहद पसंद किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर जल्द गूंजेगी किलकारियां, परिवार संग क्लिनिक पहुंचीं कियारा आडवाणी