Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तापसी पन्नू बोलीं, सिर्फ इस दिन चलता है स्टारडम का जादू

Advertiesment
हमें फॉलो करें Taapsee Pannu
Photo : Instagram
बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि किसी भी स्टार को उसके सुपरस्टार होने का फायदा सिर्फ फिल्म की रिलीज के पहले दिन के कुछ शो में ही मिलता है, बाद में कोई फिल्म तभी चलती है जब उस फिल्म में सचमुच कोई दम होता है।
Photo : Instagram
तापसी ने कहा कि आजकल किसी बड़े सुपरस्टार और उसके स्टारडम के तमगे का जादू सिर्फ फिल्म के रिलीज़ के पहले दिन चलता है। एक बार फिल्म लोगों के सामने आई तो शाम तक पता चल जाता है कि फिल्म में कितना दम है। आज के समय में जब सोशल मीडिया का दौर है, ऐसे में सिर्फ स्टारडम को ड्राइविंग फोर्स नहीं कहा जा सकता है।
Photo : Instagram
तापसी ने कहा, कुछ सुपरस्टार हैं जो सचमुच सुपरस्टार हैं और उनकी फिल्मों को लोगों के प्यार के साथ बड़ी ओपनिंग मिलती है। लेकिन मैंने बाद की यानी हमारी जनरेशन में देखा और महसूस किया है कि हमारी फिल्मों को भी एक डिसेंट ओपनिंग मिल सकती है। खांस की फिल्मों का जो वीकेंड होता था, वह आज की यंगर जनरेशन के लिए थोडा मुश्किल है।
Photo : Instagram
तापसी ने कहा कि उस समय वीक डे की शुरुआत के बाद फिल्म के बारे में पता चलता था और आज सोशल मीडिया की वजह से फिल्म को लेकर जो चर्चा होती है वह शाम तक सारा हाल बयान कर देती है।
Photo : Instagram
तापसी ने कहा, आज के समय में स्टारडम को ही ड्राइविंग फोर्स नहीं कहा जा सकता है। आज 50-50 का समय है। यह सच है कि स्टारडम या सुपरस्टार के तमगे की वजह से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग तो अच्छी मिल जाती है, लेकिन शाम तक पता चल जाता है कि फिल्म में कितना दम है कितनी चलेगी। आज अपने स्टारडम को ग्रैंटड नहीं लिया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रितिक रोशन को उनकी अगली फिल्म के लिए मिली इतनी फीस, टाइगर श्रॉफ के साथ आएंगे नजर