Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक्टिंग के लिए अदा शर्मा छोड़ना चाहती थीं पढ़ाई, द केरल स्टोरी से मिली जबरदस्त पहचान

हमें फॉलो करें एक्टिंग के लिए अदा शर्मा छोड़ना चाहती थीं पढ़ाई, द केरल स्टोरी से मिली जबरदस्त पहचान

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 11 मई 2024 (06:01 IST)
adah sharma birthday : फिल्म 'द केरल स्टोरी' से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा 11 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अदा भले ही 2008 से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं लेकिन उन्हें असली सफलता और पहचान 'द केरल स्टोरी' से ही मिली है। अदा ने हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। 
 
अदा शर्मा का जन्म मुंबई में तमिल ब्राह्मण फैमिली में हुआ था। उनके पिता इंडियन मर्चेंट नेवी में कैप्टन थे और मां क्लासिकल डांसर हैं। अदा जब सिर्फ तीन साल की थीं, तबसे ही डांस करना शुरू कर दिया था। वो जिमनास्ट भी हैं। उन्होंने 10वीं क्लास में ही एक्ट्रेस बनने का फैसला कर लिया था। 
 
webdunia
अदा शर्मा एक्टिंग के लिए स्कूल भी छोड़ना चाहती थीं, लेकिन पैरेंट्स के कहने पर 12वीं तक पढ़ाई पूरी की और फिर अपनी किस्मत आजमाने के लिए फिल्मों की दुनिया में आ गईं। अदा शर्मा जिमनास्ट भी हैं। वो तीन साल की उम्र से डांस कर रही हैं और उन्होंने मुंबई में नटराज गोपी कृष्ण कथक डांस एकेडमी से कथक में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। 
 
जब अदा शर्मा फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए संघर्ष कर रही थीं तब उन्हें अपने घुंघराले बालों के कारण रिजेक्ट भी कर दिया गया। कई कास्टिंग डायरेक्टर्स को लगा कि वो बहुत छोटी दिखती हैं, इसलिए उन्होंने भी अदा को रिजेक्ट कर दिया। आखिरकार अदा को निर्देशक विक्रम भट्ट की 2008 में रिलीज हुई फिल्म '1920' में मौका मिला और उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट रही। 
 
इसके तीन साल बाद अदा शर्मा की एक और हॉरर फिल्म 'फिर' रिलीज हुई, लेकिन ये फ्लॉप साबित हुई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादा मौका नहीं मिलने के बाद अदा ने साउथ इंडस्ट्री का रुख कर लिया। अदा शर्मा की पहली तमिल फिल्म 'चार्ली चैपलिन 2' थी, जो साल 2017 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उनकी कई तमिल फिल्में रिलीज हुईं। 
 
अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुुई। इस फिल्म को लेकर खूब विवाद भी हुआ। अदा शर्मा हाल ही में फिल्म 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' में नजर आई हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरफरोश की 25वीं सालगिरह धूमधाम से होगी सेलिब्रेट, मुंबई में होगी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग