Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गो गोवा गॉन की रिलीज को 11 साल हुए पूरे, कुणाल खेमू बोले- मुझे बहुत खुशी और गर्व का कराती है एहसास

हमें फॉलो करें गो गोवा गॉन की रिलीज को 11 साल हुए पूरे, कुणाल खेमू बोले- मुझे बहुत खुशी और गर्व का कराती है एहसास

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 10 मई 2024 (17:42 IST)
Film Go Goa Gone: राज और डी.के. द्वारा निर्देशित फिल्म गो गोवा गॉन ने अपनी रिलीज़ के 11 साल पूरे कर लिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि ज़ॉम्बी एक्शन कॉमेडी ने न केवल अपनी मज़ेदार और आकर्षक कहानी से, बल्कि अपने बेहतरीन अभिनय और संवादों से भी दर्शकों का दिल जीत लिया। 
 
फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए, कुणाल खेमू ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों में से एक दी और फिल्म के प्रतिष्ठित संवाद भी लिखे, जिनके आज भी प्रशंसक हैं।

webdunia
फिल्म के बारे में बताते हुए कुणाल खेमू ने कहा, 'गो गोवा गॉन' मेरे करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक है। हमने इस फिल्म को पूरे दिल से जीवंत करने के जुनून के साथ इस यात्रा की शुरुआत की। राज और डीके बेहतरीन फिल्म निर्माता हैं और वे सभी सम्मान के हकदार हैं। 
 
उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि मैं फिल्म में अभिनय से कहीं बढ़कर योगदान दे सका। एक अभिनेता के तौर पर मैंने इस फिल्म के जरिए फिल्म निर्माण और लेखन के बारे में बहुत कुछ सीखा। पहले मैं सिर्फ अपने लिए लिखता था, लेकिन 'गो गोवा गॉन' ने इसे बदल दिया और एक लेखक के तौर पर भी मुझे आत्मविश्वास दिया। यह वाकई एक ऐसी फिल्म है जो मुझे बेहद खुशी और गर्व देती है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनाक्षी सिन्हा का किसिंग और इंटीमेट सीन करने पर साफ इनकार, बोलीं- अच्छे एक्टर को हमेशा काम मिलेगा...