Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Heeramandi की शूटिंग के दौरान डिप्रेशन में थीं मनीषा कोइराला, सता रही थी सेहत की चिंता

Advertiesment
हमें फॉलो करें Web Series Heeramandi The Diamond Bazaar

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 10 मई 2024 (14:33 IST)
Heeramandi The Diamond Bazaar: संजय लीला भंसाली की हालिया रिलीज वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख फरदीन खान और शेखर सुमम जैसे कलाकार शामिल हैं। 
 
'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' में मनीषा कोइराला ने मल्लिका जान का किरदार निभाया है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। हाल ही में मनीषा कोईराला ने खुलासा किया कि हीरामंडी की शूटिंग के दौरान वह डिप्रेशन में थीं। शूटिंग के दौरान उन्हें बस यही लग रहा था कि कैसे भी करके यह वक्त निकल जाए और इसके बाद अपनी सेहत पर ध्यान दिया जाए।
 
मनीषा कोइराला ने मल्लिका जान के किरदार को निभाने के लिए काफी मेहनत की थी। उनके सामने एक चुनौती तो यही थी कि उन्हें उर्दू बोलनी नहीं आती थी। अच्छा शॉट देने के लिए मनीषा, सात घंटे तक सेट पर बैठी रही थीं।
 
मनीषा कोइराला ने इससे पूर्व संजय लीला भंसाली के साथ साल 1996 में प्रदर्शित फिल्म 'खामोशी द म्यूजिकल' में काम किया था। इस फिल्म से संजय लीला भंसाली ने बतौर निर्देशक डेब्यू किया था। फिल्म खामोशी द म्यूजिकल में सलमान खान और नाना पाटेकर ने भी अहम भूमिका निभायी थी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंघम अगेन के सेट से अर्जुन कपूर ने शेयर किया इंटेंस लुक, फ्लॉन्ट की मस्कुलर बॉडी