Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

माइनस 16 डिग्री टेम्परेचर में शूटिंग, डिहाइट्रेशन से फटे होंठ, 'द केरल स्टोरी' के लिए अदा शर्मा ने की कड़ी मेहनत

हमें फॉलो करें माइनस 16 डिग्री टेम्परेचर में शूटिंग, डिहाइट्रेशन से फटे होंठ, 'द केरल स्टोरी' के लिए अदा शर्मा ने की कड़ी मेहनत

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 2 जून 2023 (13:04 IST)
Adah Sharma: सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झठडे गाड़ दिए हैं। इस फिल्म में अदा शर्मा ने अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया है। फिल्म में अदा एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो धर्म परिवर्तन करके फातिमा बन जाती हैं, और फिर आईएसआईएस के चंगुल में फंस जाती हैं।
 
हाल ही में अदा शर्मा ने 'द केरल स्टोरी' के सेट से अपनी कुछ बिहाइंड द सीन तस्वीरें शेयर की है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है। तस्वीरों में अदा लद्दाख की पहाड़ियों पर नजर आ रही हैं, जहां का टेम्परेचर माइनस 16 डिग्री है। तस्वीरों में एक्ट्रेस के चेहरे और बॉडी पार्ट्स पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। 
 
इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अदा शर्मा ने 'द केरल स्टोरी' के लिए कितनी कड़ी मेहनत की है। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें फिल्म के एक सीन में दर्द को दिखाने के लिए 40 घंटे तक माइनस 16 डिग्री टेम्परेचर में रहना पड़ा था। उनके होंठ सूख कर फट गए थे। इसका कारण ये था कि उन्होंने 40 घंटे तक पानी ही नहीं पिया था। 
 
अदा शर्मा ने लिखा, माइनस 16 डिग्री में 40 घंटे तक डिहाइड्रेट रहने का परिणाम मेरे ऐसे फटे-फटे होंठ हैं। जमीन पर गिरने के लिए गद्दे रखे हुए थे, लेकिन मैंने उसका यूज नहीं किया। इसकी वजह से घुटने और कोहनी छिल गई। आखिरी तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मैंने मुट्ठी भर नारियल का तेल अपने बालों में लगाया हुआ है। इसके अलावा सेफ्टी पिन और टाइट चोटी बनाई हुई है।
 
बता दें कि द केरल स्टोरी का निर्माण, विकास और डिस्ट्रीब्यूशन सनशाइन पिक्चर्स द्वारा किया गया है, जिसके मालिक विपुल अमृतलाल शाह हैं। फिल्म में अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी की भी अहम भूमिका हैं। द केरल स्टोरी को सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बैंकरोल किया गया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अविका गौर की '1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट' का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म