Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अदा शर्मा की बस्तर : द नक्सल स्टोरी' की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर एक अपडेट शेयर की

Advertiesment
हमें फॉलो करें अदा शर्मा की बस्तर : द नक्सल स्टोरी' की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 13 मार्च 2024 (13:52 IST)
Bastar The Naxal Story: विपुल अमृतलाल शाह, सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा की 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' साल की उन फिल्मों में से एक है, जिसे लेकर चर्चा अपने अगले स्तर पर है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये 'द केरल स्टोरी' की तिगड़ी की अगली फिल्म है। अब आखिरकार फिल्म की रिलीज का समय आ चुका है। 
 
ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ऐसे में फैंस को और ज्यादा उत्साहित करते हुए मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर एक अपडेट शेयर की है।
अब जब इस फिल्म की रिलीज में सिर्फ दो दिन बाकी हैं, तो दर्शक भी इसकी एडवांस बुकिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जिसे ध्यान में रखते हुए, मेकर्स ने देश भर में एडवांस बुकिंग ओपन कर दिए हैं। 
 
फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर अपडेट शेयर करते हुए मेकर्स ने अपनी पोस्ट में लिखा है, यह सच्चाई उजागर करने का समय है। बस्तर : द नक्सल स्टोरी सिर्फ 2 दिनों में स्क्रीन पर होगी, 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' के लिए अभी अपने टिकट बुक करें। एडवांस बुकिंग अब खुली है।
 
विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित, 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित हैं और इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में होंगी। यह फिल्म 15 मार्च 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर दूरदर्शन पर शुरू हुआ नया शो 'सरदार: द गेम चेंजर'