Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'द आर्चीज' के लिए प्यार और सराहना पाकर बेहद खुश हैं अदिति सहगल, बोलीं- इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'द आर्चीज' के लिए प्यार और सराहना पाकर बेहद खुश हैं अदिति सहगल, बोलीं- इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (15:10 IST)
Film The Archies: जोया अख्तर की 'द आर्चीज' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म से सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर ने एक्टिंग डेब्यू किया है। इस फिल्म ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। फिल्म को हर तरफ से प्यार मिल रहा है।
 
इस म्यूजिकल में एथेल का किरदार नवोदित अभिनेत्री-कलाकार अदिति सहगल उर्फ डॉट भी अहम किरदार निभा रही हैं। जिन्हें अपने डेब्यू के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं!
 
डॉट फिल्म में अपने महत्वपूर्ण संगीत योगदान से शहर में चर्चा का विषय बन गई हैं। उन्होंने ख़ुशी कपूर पर फिल्माए गए सभी चार डियर डायरी थीम्स को लिखा और गाया है, साथ ही बेट्टी (खुशी कपूर) के किरदार को अपनी आवाज़ दी है और 'एसिमिट्रिकल' गीत गाया और संगीतबद्ध किया है। उन्होंने अन्य दो चार्टबस्टर्स 'ढिशूम ढिशूम' और 'सुनोह' भी गाए हैं।
 
डॉट कहती हैं, द आर्चीज में अपनी भूमिका के लिए इतना प्यार और सराहना प्राप्त करना अद्भुत लगता है। जोया ने मुझमें फिल्मी दुनिया के बारे में इतनी उत्सुकता जगाई है कि मैं इसे गहराई से जानने और यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि अभिनय और संगीत दोनों के माध्यम से मेरा करियर कैसे आकार ले सकता है। 
 
उन्होंने कहा, संगीत की जड़ों से आने के कारण, आर्चीज़ मेरे लिए एकदम सही शुरुआती बिंदु की तरह लग रहा था क्योंकि मुझे संगीतमय/गीतात्मक रूप से ('डियर डायरी' 'एसिमिट्रिकल' और 'सुनोह' के माध्यम से) योगदान देने का मौका मिला, साथ ही स्क्रीन पर जिद्दी एथेल की भूमिका निभाने का भी मौका मिला।
 
अदिति कहती हैं, मैं इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकती थी और मैं इन दोनों रचनात्मक क्षेत्रों के माध्यम से खुद को अभिव्यक्त करने की इच्छा रखूंगी। दो अविश्वसनीय वर्षों तक सेट पर काम करने, पागलों की तरह रिहर्सल करने और बहुत कुछ सीखने के बाद - मेरे पास केवल कृतज्ञता बची है। जोया जैसी दूरदर्शी के साथ काम करने के लिए आभार, अविश्वसनीय कलाकारों, क्रू और संगीत टीम के लिए आभार, काम से जुड़ने वाले प्यारे लोगों के लिए आभार।
 
बता दें कि अदिति सहगल को उनके स्टेज के नाम डॉट से भी जाना जाता है। अदिति एक भारतीय सिंगर और गीतकार हैं। अदिति अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर गाए हुए गानों को पोस्ट करती रहती हैं। द आर्चीज में एक अभिनेत्री के रूप में यह अदिति की पहली फिल्म है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिनेमा में हिट होने का पहले से तय कोई फार्मूला नहीं होता : कैटरीना कैफ