Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रितिक रोशन की 'फाइटर' का धमाकेदार टीजर रिलीज, एरियल एक्शन देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Advertiesment
हमें फॉलो करें रितिक रोशन की 'फाइटर' का धमाकेदार टीजर रिलीज, एरियल एक्शन देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (12:09 IST)
movie fighter teaser: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर एयरफोर्स पायलट के किरदार में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों फिल्म से इन तीनों के फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आए थे। 
 
वहीं अब मेकर्स ने 'फाइटर' का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर में रितिक, दीपिका और अनिल कपूर की झलक देखने को मिल रही है। एक मिनट 13 सेकेंड के टीजर में फाइटर जेट्स का एरियल एक्शन दिखाया गया है, जिसे देख आपकी सांसें थम जाएंगी। 
 
फिल्म में दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर बने हैं। वहीं अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह के रोल में हैं। टीजर में रितिक और दीपिका का रोमांस भी देखने को मिल रहा है। 
टीजर में रितिक रोशन फाइटर प्लेन उड़ाते दिख रहे हैं और दीपिका हेलिकॉप्टर पर अपने हाथ आजमा रही हैं। टीजर में भारत के राष्ट्रगीत की एक लाइन भी बैकग्राउंड में सुनाई दे रही है।
'फाइटर' का बजट करीब 250 करोड़ रुपये है और यह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2024 में रिलीज होगी। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया, जो इससे पहले 'पठान' और 'वॉर' बना चुके हैं।
 
 'फाइटर' में रितिक रोशन, दीपिका दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर के साथ करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबरॉय और आमिर मलिक जैसे सितारे भी सपोर्टिंग कास्ट में दिखाई देने वाले हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'टॉक्सिक' में नजर आएंगे साउथ स्टार यश, फिल्म का टीजर हुआ रिलीज